UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जनपद में एक हिंदू परिवार के 12 साल से लापता लड़के की जगह वेश बदलकर एक मुस्लिम समुदाय का आदमी अपनी पहचान बदलकर हिंदू परिवार में रह रहा था. ये चौंका देने वाली घटना जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आघाव ग्राम पंचायत की है. जैसे ही परिजनों के सामने युवक की पोल खुली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेश बदलकर रहने वाले आरोपी की पहचान मैनुदिन उर्फ बिलाई अंसारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मामला नथुनी गौड़ के घर का है. नथुनी गौड़ के यहां दस दिन पहले योगी के वेश में पहचान बदलकर मुस्लिम युवक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि नथुनी गौड़ बिरादरी के 12 साल पहले खोए बेटे सुभाष की जगह आरोपी युवक ने सुभाष बनकर ले ली थी.
कैसे हुआ इस खेल का पर्दाफाश
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक योगी के कपड़े पहने हुए था, जिसकी वजह से हिन्दू परिवार उसे पहचान नहीं पाया. शातिर शख्स ने खुद को 12 साल पहले गुम हुए बेटे का नाम यानी सुभाष गौड़ बताया. हिंदू परिवार शख्स की बातों में आ गया. परिवार शख्स के झांसे में आकर अपना लेता है. इस खेल से पर्दा उस वक्त उठा जब मुस्लिम युवक मैनुदिन उर्फ बिलाई अंसारी की वीडियो वायरल हुई. मैनुदिन मऊ जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र के अतर सहवा गांव का निवासी है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पता चला कि खुद को सुभाष गौड़ बताने वाला शख्स बहुरूपिया है.
परिवार भावानाओं को किया आहत
शातिर की पोल खुलते ही ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने तुरंत इसके बारे संबंधित थाने को सूचित कर देते हैं. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है. गांववालों ने शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि शख्स ने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
गैंग ने दी थी परिवार की जानकारी
पकड़ा गया मुस्लिम युवक अपना नाम और धर्म बदलकर सुभाष गौड़ बनकर रह रहा था. इसके गैंग के अन्य सदस्यों ने पूरे गांव के लोगों के नाम एवं घर की लोकेशन इसे रटाई थी. इसलिए जब भी वह गांव में जिधर गया तो सब कुछ सही-सही बताने लगता कि यह फलां का घर है जो कि बिलकुल सटीक बैठता था और इसी वजह से उसने विश्वाश भी हासिल कर लिया था. शख्य ने तो यहां तक तैयारी की थी कि हिंदू परिवार के घर पर कैसे जाना है, कैसे रहना है और क्या अपने बारे में जानकारी देना है. लेकिन उसकी सोची समझी प्लांनिग पर पानी फिर गया.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी
पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा अज्ञात मुस्लिम युवक के हिन्दू परिवार में धोखा से रहने एवं मौके पर स्थानीय ग्राम प्रधान कोटेदार समाज सेवी बादल सिंह, पत्रकार सत्यम पांडेय,सत्यप्रकाश शर्मा, वीर बहादुर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सहित सैकड़ों लोगों के भीड़ के जुटे होने के बारे में थाना प्रभारी बनकटा संतोष कुमार सिंह को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: UP Rape Case: बंद कमरे में एक साल तक पिता, चाचा और दादा करते रहे रेप, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा
पड़ोसी राज्य तक फैली सनसनी
इस घटना के तत्काल बाद हल्का दरोगा राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराही मौके पर पहुंचकर एक बड़ी अनहोनी का शिकार होने से पहले ही एक हिन्दू परिवार को बचा लिया गया. फिलहाल, आगे पुलिस ने पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही की बात कही गई है. वहीं इस घटना के बाद से ही देवरिया जिले सहित पूरे भाटपार रानी तहसील एवं बनकटा थाना क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य बिहार के भी हिन्दू जन मानस सदमे में हैं.