UP Rape Case: बंद कमरे में एक साल तक पिता, चाचा और दादा करते रहे रेप, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा

UP Rape Case: एक नाबालिग के साथ उसके पिता, चाचा और दादा ने एक साल तक रेप किया. जब बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो इस वारदात का खुलासा हुआ. जिसके बाद बच्ची ने सारी सच्चाई बता दी.

UP Rape Case: एक नाबालिग के साथ उसके पिता, चाचा और दादा ने एक साल तक रेप किया. जब बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो इस वारदात का खुलासा हुआ. जिसके बाद बच्ची ने सारी सच्चाई बता दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
minor raped

minor raped Photograph: (प्रतीकात्मक)

UP Rape Case: उत्तर प्रदेश के औरेया से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की सारी मर्यादा को तार-तार कर दिया है. एक नाबालिग बच्ची दो महीने की गर्भवती मिली. जब पूछताछ की गई तो बच्ची ने जो खुलासा किया, वह सुनकर हर कोई हैरान है कि क्या ऐसा भी हो सकता है. कहते हैं घर से सुरक्षित स्थान कहीं नहीं होता, लेकिन जब घरवाले ही हैवान बन जाए तो फिर इंसान जाए तो जाए कहां? 

पिता,चाचा और दादा ने किया रेप

Advertisment

कुछ ऐसा ही उदाहरण यूपी के औरेया से सामने आया है. जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ ना सिर्फ उसके चाचा बल्कि पिता और दादा ने एक साल तक रेप किया. बच्ची जब गर्भवती हुई तो उसने अपनी मौसी को सारी सच्चाई बताई. दरअसल, बच्ची की मां बाहर रहकर नौकरी करती है. वहीं, बच्ची अपने पिता, चाचा और दादा के साथ रहती है. पिछले एक साल से लगातार बच्ची का यौन शोषण किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- Muslim Turns into Hindu: मुस्लिम से बना हिंदू, फिर लिए परिवारवालों से जमकर मजे

गर्भवती हुई तो हुआ मामले का खुलासा

इसका खुलासा तब हुआ, जब बच्ची गर्भवती हो गई. नाबालिग अपने मौसी के साथ थाने पहुंची और अपने पिता, चाचा और दादा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के और अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

एक साल तक नाबालिग के साथ रेप

नाबालिग के मेडिकल जांच में यह सामने आ चुका है कि वह दो महीने की गर्भवती है. इस घटना ने सभी को हैरान कर के रख दिया है कि एक तरफ प्रशासन और लोग रेप जैसे मामले को लेकर लगातार आवाज ऊंची कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लड़कियां अपने घर में ही सुरक्षित नहीं है. इसी साल कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया था. पूरे देश में इसके प्रति आक्रोश का माहौल है.

Crime news Latest Hindi news rape case UP rape case state News in Hindi
Advertisment