UP: जौनपुर बना सीएम योगी की इस योजना में नंबर-1 जिला, प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की मिल रही नई दिशा

UP: सरकार ने वर्ष 2025 के लिए 1.5 लाख युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन युवाओं के उत्साह ने इस लक्ष्य को भी पीछे छोड़ दिया.

UP: सरकार ने वर्ष 2025 के लिए 1.5 लाख युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन युवाओं के उत्साह ने इस लक्ष्य को भी पीछे छोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Youth Entrepreneurship Development Campaign Scheme

CM YOGI Photograph: (File Photo)

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं के लिए नई उम्मीद बनकर उभर रही है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार से जोड़ना है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना भी है.

Advertisment

7 महीने में पकड़ी जबरदस्त गति

सिर्फ सात महीनों में इस योजना ने जबरदस्त गति पकड़ी है. सरकार ने वर्ष 2025 के लिए 1.5 लाख युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन युवाओं के उत्साह ने इस लक्ष्य को भी पीछे छोड़ दिया. अब तक पूरे प्रदेश से ढाई लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 73,000 से अधिक युवाओं को बैंक लोन की मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 71,918 युवाओं को राशि भी वितरित की जा चुकी है.

पूरे प्रदेश में मिसाल बनी मुहिम

इस मुहिम में जौनपुर जिला पूरे प्रदेश में मिसाल बनकर सामने आया है. जिले को 2,250 युवाओं को लोन देने का लक्ष्य मिला था, लेकिन प्रशासनिक टीम की मेहनत से 7 महीनों में 6,664 आवेदन प्राप्त हुए और 2,256 युवाओं को लोन वितरित किया गया. इस प्रकार जिले ने 100.27% लक्ष्य पूरा कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विशेष अभियान चलाकर युवाओं को बैंकों से जोड़ा गया. इस सफलता में जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

दूसरे स्थान पर रहा ये जिला

आजमगढ़ ने इस अभियान में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिले को 2,250 लोन का लक्ष्य मिला था, जबकि 5,748 आवेदन प्राप्त हुए और 92.67% लक्ष्य पूरा किया गया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार, अप्रैल 2025 से पहले जिला 25वें स्थान पर था, लेकिन ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप और बैंक-आवेदक काउंसिलिंग से प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ. वहीं, अंबेडकरनगर तीसरे स्थान पर रहा, जहां 1,900 के लक्ष्य के मुकाबले 5,021 आवेदन आए और 1,485 युवाओं को लोन वितरित किया गया.

इसके अलावा कौशांबी, हरदोई, झांसी, रायबरेली और बहराइच जैसे जिलों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. लगातार समीक्षा बैठकों और अधिकारियों की सक्रियता के कारण मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पूरे प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई दिशा दे रहा है.

यह भी पढ़ें: UP News: 'यह भारत की सामूहिक चेतना और एकता का प्रतीक', वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बोले सीएम योगी

CM Yogi Adityanath
Advertisment