/newsnation/media/media_files/2025/11/07/cm-yogi-adityanath-participated-150th-anniversary-event-lucknow-2025-11-07-13-49-11.jpg)
CM Yogi adityanath at Lucknow Photograph: (X Account)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहा कि यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय देशवासियों के लिए नई प्रेरणा है. योगी ने कहा कि वन्दे मातरम् भारत की आजादी का अमर मंत्र था, जिसने विदेशी शासन की यातनाओं के बावजूद हर भारतीय को एकजुट किया. आजादी के आंदोलन के दौरान यह गीत गांव-गांव, नगर-नगर में प्रभात फेरियों और आंदोलनों का स्वर बन गया था.
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ, स्वदेशी का संकल्प लिया गया और बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा. सीएम योगी ने कोविड काल का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे 100 वर्ष पहले महामारी से भारत ने बड़ी हानि झेली थी, वैसे ही स्वतंत्र भारत ने कोविड जैसी चुनौती का सामना एकजुट होकर किया. शासन-प्रशासन और आम नागरिकों ने कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए मानवता की रक्षा की.
भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1875 में रचा गया ‘वन्दे मातरम्’ केवल गीत नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक है. यह संस्कृत और बांग्ला दोनों भाषाओं की अभिव्यक्ति होकर पूरे राष्ट्र को माता के रूप में देखने का भाव जगाता है. 1905 के बंग-भंग आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक, यह गीत क्रांतिकारियों की प्रेरणा बना रहा.
बाबा साहेब के प्रसंग का किया उल्लेख
योगी ने कहा कि वन्दे मातरम् भारत की एकता, भक्ति और शक्ति का प्रतीक है. जब भी देश के लोगों ने जाति, धर्म, या भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य किया, वहीं, वन्दे मातरम् की भावना थी. यह गीत व्यक्ति को कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है. उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान सौंपने के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे हम अधिकारों की बात करते हैं, वैसे ही कर्तव्यों को भी स्मरण रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP News: पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us