UP News: शादी से लौटते वक्त नहर में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

UP News: लखीमपुर खीरी में आज (26 नवंबर) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, बारातियों की कार नहर में जा गिरी, जिससे 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है.

UP News: लखीमपुर खीरी में आज (26 नवंबर) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, बारातियों की कार नहर में जा गिरी, जिससे 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Accident

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार (26 नवंबर) तड़के एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया. बारात से लौट रहे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई, जिससे कार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.

Advertisment

हादसे को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के ढखरेवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात वापस लौट रहे थे. रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार कार संतुलन खो बैठी और सीधा नहर में जा गिरी. हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

कार में गेट लॉक होने के कारण सभी यात्री बाहर नहीं निकल पाए और नहर के पानी में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45) और सुरेश (50) के रूप में की गई है. सभी बहराइच जिले के रहने वाले थे. एक मृतक की पहचान अभी बाकी है. वहीं कार चालक बबलू गंभीर हालत में पाया गया, जिसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रमिया बेहड़ में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने की बचाने की कोशिश

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीण कार गिरने की आवाज सुनकर तुरंत नहर किनारे पहुंचे और टॉर्च की रोशनी में बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम भी पहुंची. ग्रामीणों ने नाव की मदद से कार तक पहुंचकर रस्सी बांधी और काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अब हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की नींद, तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी के कारण हुआ. इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में अयोध्या सांसद को न बुलाने पर सांसद इमरान मसूद ने दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण से पहले राम मंदिर का देखिए नजारा

UP News Uttar Pradesh news hindi
Advertisment