/newsnation/media/media_files/thumbnails/202507253462506-663814.jpg)
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने घोषणा की कि जिले के रमना क्षेत्र में 75 एकड़ भूमि पर एक विशाल टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस को निफ्ट सेंटर (NIFT Centre) की सौगात दी है, जिससे बुनकरों के बच्चे आधुनिक तकनीक सीखकर अपने व्यवसाय को नई दिशा दे सकेंगे.
शुक्रवार (24 अक्टूबर) को अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत कमिश्नरी सभागार में आयोजित चर्चा के दौरान मंत्री सचान ने कहा कि सरकार बुनकरों की खुशहाली और उनके काम के विस्तार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि अब बुनकरों को नई तकनीक और मशीनों का उपयोग करना चाहिए ताकि उनका कारोबार बढ़ सके. उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा अपनाने वालों को सरकार भारी सब्सिडी दे रही है, जिससे बिजली बिलों में बड़ी राहत मिलेगी.
लाखों बुनकरों को मिल रहा लाभ
अपर मुख्य सचिव अनिल सागर ने बताया कि प्रदेश में लगभग चार लाख बुनकर हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक को बिजली सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. हर साल सरकार की ओर से लगभग 900 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अब बुनकरों को सोलर पैनल लगाने और ऊर्जा की बचत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.
पूर्व विधान परिषद सदस्य अशोक धवन ने कहा कि पूर्वांचल में कृषि के बाद वस्त्र उद्योग सबसे बड़ा कुटीर उद्योग है. बुनकरों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और कारीगरों का पलायन रुकेगा.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि बनारस के बुनकरों ने अपनी कला से बनारसी साड़ियों को विश्वभर में पहचान दिलाई है. अब समय है कि उन्हें आधुनिक साधनों और प्रशिक्षण से और मजबूत बनाया जाए. उन्होंने कहा कि रमना में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क से हजारों बुनकरों को रोजगार और नई संभावनाएं मिलेंगी.
सरकार ने आश्वासन दिया कि बुनकरों को हर संभव सहायता दी जाएगी और उनके सुझावों को नीति में शामिल किया जाएगा ताकि उनकी पारंपरिक कला और आजीविका दोनों सुरक्षित रह सकें.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो भी इस स्कीम की मदद से यूपी में हो सकता है 5 लाख तक का कैशलेस इलाज
यह भी पढ़ें- UP Government: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, RSETI में निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर शुरू करें अपना व्यवसाय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us