/newsnation/media/media_files/2025/10/16/cm-yogi-in-danapur-2025-10-16-12-37-37.jpg)
सीएम योगी Photograph: (X@myogiadityanath)
अगर उत्तर प्रदेश के किसी निवासी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो भी वह 5 लाख रूपए तक का कैशलेस इलाज करवा सकता है. यह संभव हुआ है प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की वजह से, जो एक राज्य-स्तरीय स्वास्थ्य बीमा योजना है. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.
2,500 से ज्यादा बीमारियों का इलाज और सर्जरी की सुविधा
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एक राज्य स्तरीय स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो कैशलेस इलाज की सुविधा देती है. जिन लोगों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है, उन्हें 2,500 से ज्यादा बीमारियों और सर्जरी के लिए कवर किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 1,500 से ज्यादा स्वास्थ्य पैकेज भी कवर किए जाते हैं. इस योजना में हृदय रोग, बाईपास सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस औऱ न्यूरोसर्जरी आदि चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. इस योजना के अंतर्गत मरीजों का इलाज पूरी तरह से कैशलेस होता है. मरीजों को कागजी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती. इलाज कैशलेस होता है. कार्ड का वेरिफिकेशन और हेल्पलाइन सपोर्ट का एक्सेस, सबकुछ ऑनलाइन ही हो जाता है.
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदनकर्ता गरीब हो, असंगठित क्षेत्र में मजदूरी कर रहा हो, रजिस्टर्ड लेबर हो, बीपीएल कार्डधारक हो या ऐसे वर्ग से आता हो, जिसे प्रदेश सरकार ने कमजोर वर्ग के रूप में चिह्नित किया हुआ है (लेकिन SECC 2011 डेटा में शामिल नहीं हैं).
निर्धन लोगों तक पहुंचा कैशलेस इलाज
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया था और इसके अंतर्गत सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने की सुविधा मिलती है. राज्य स्तरीय इस कैशलेस इलाज योजना की वजह से प्रदेश के निर्धन वर्ग के लोग भी गंभीर बीमारी का इलाज कराने में सक्षम हो गए हैं. ayushmanup.in पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदनकर्ता के पास आधारकार्ड, मोबाइल नंबर, राशनकार्ड, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. आवेदन ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदनपत्र भरकर देना होता है.