/newsnation/media/media_files/2025/11/03/dev-deewali-2025-11-03-15-53-57.jpg)
dev deewali Photograph: (socil media)
देवताओं की दीपावली देव दीपावली काशी में कार्तिक पूर्णिमा की शाम 5 नवंबर को मनाई जाने वाली है. इसकी तैयारी काशी में पूरी हो चुकी है. दस लाख से अधिक दिए गंगा घाट पर जलाए जाएंगे. वहीं इस बार पूरी शाम शहीदों को स​मर्पित रहेगी. इस दौरान गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जाएगा. योगी सरकार की ओर से खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा
काशी में देव दीपावली की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. इस महोत्सव में गंगा तट पर 10 लाख दीयों की माला सजेगी. यह नजारा स्वर्गलोक की अनुभूति कराएगा. इस महादीप उत्सव के साथ लेजर शो का आयोजन भी होगा. काशी का आसमान भी रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा. इसके लिए इलेक्ट्रिक फायर क्रैकर शो का आयोजन किया जाएगा.
200 से 250 मीटर की ऊंचाई पर खूबसूरत आतिशबाजी
काशी विश्वनाथ के धाम के सामने, गंगा की रेत पर डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में फायर क्रैकर शो का आयोजन किया जाएगा. भगवान शिव की थीम पर दस मिनट तक नॉन स्टॉप 200 से 250 मीटर की ऊंचाई पर खूबसूरत आतिशबाजी की जाएगी. इस आतिशबाजी का नजारा काशी के सभी 84 घाटों से देखने को मिलेगा. छतों से भी लोग इस खास नजारे को देख सकेंगे.
सबसे बड़ा काम घाटों की सफाई
वाराणसी नगर निगम का यह दावा है कि इस बार देव दीपावली का दावा है कि यह दीपालवी बेहद शानदार तरह से मनाई जाएगी. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. देश विदेश से लाखों सैलानी इस महाउत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं. ऐसे में तैयारी भी उसी लिहाज से की गई है. वाराणसी जिले में इस बार नगर आयुक्त के लिए सबसे बड़ी चुनौती देव दीपावली की होने वाली है. देव दीपावली पर घाटों पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सबसे बड़ा काम घाटों की सफाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Jaipur Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, 13 की मौत कई जख्मी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us