logo-image

UP MLC Election 2022: 27 सीटों पर कल होगा मतदान, BJP-SP में रोचक मुकाबला

शनिवार को 27 सीटों पर ही मतदान होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

Updated on: 08 Apr 2022, 10:57 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में शनिवार को MLC चुनाव के लिए मतदान होगा. विधान परिषद की कुल 36 सीटें रिक्त हैं और सभी सीटों पर मतदान होना था लेकिन 9 सीटों पर भाजपा के निर्विरोध जीत हासिल करने के बाद शनिवार को 27 सीटों पर ही मतदान होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि 12 अप्रैल को मतगणना होगी. MLC चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : राहुल बोले- राजनीति में जितना सीखा...शरद यादव से सीखा, यह उन पर एक कर्ज

MLC के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन चुनाव में सांसद, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य, नगर निकायों के अध्यक्ष, सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य मतदान करते हैं. तकरीबन हर एक जिलों में ब्लॉक मुख्यालयों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां MLC चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. स्थानीय प्राधिकरण की 36 सीटों में से जिन 27 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा और सपा कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. 

गोरखपुर- महाराजगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के सीपी चंद का मुकाबला समाजवादी पार्टी के रजनीश यादव से है. 

वाराणसी चंदौली भदोही सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सुदामा पटेल का सीधा मुकाबला जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह से माना जा रहा है.  

प्रयागराज- प्रयागराज कौशांबी सीट पर भाजपा के डॉक्टर केपी श्रीवास्तव का मुकाबला समाजवादी पार्टी के बासुदेव यादव से है.  

बलिया सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और तीन बार से लगातार एमएलसी रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते रवि शंकर सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और समाजवादी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि से है. 

फैजाबाद अंबेडकर नगर सीट से भाजपा के हरिओम पांडे का मुकाबला समाजवादी पार्टी के हीरालाल यादव से है. 

सीतापुर सीट से भाजपा के पवन सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रवेश यादव से है.  

शाहजहांपुर पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुधीर गुप्ता का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू यादव से है. 

बरेली रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मशकुर अहमद चुनाव मैदान में हैं. यहां पर भाजपा ने महाराज सिंह को मैदान में उतारा है. 

कानपुर फतेहपुर कानपुर देहात सीट से अविनाश सिंह चौहान का मुकाबला समाजवादी पार्टी के दिलीप सिंह यादव उर्फ कल्लू से है. 

बहराइच श्रावस्ती सीट पर भारतीय जनता पार्टी कि डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अमर यादव से है. 

बाराबंकी सीट पर भाजपा के अंगद सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राजेश कुमार सिंह से है.

गोंडा बलरामपुर से भारतीय जनता पार्टी के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के भानु कुमार से है.  

आगरा फिरोजाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विजय शिवहरे का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी डॉ दिलीप यादव से है.

सहारनपुर सीट पर भाजपा ने वंदना मुदित वर्मा का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आरिफ से है.

जौनपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के डॉक्टर मनोज यादव से है. 

लखनऊ उन्नाव सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रधान का मुकाबला सपा के सुनील सिंह साजन से है. 

रायबरेली सीट पर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र यादव से माना जा रहा है. 

मुरादाबाद बिजनौर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सतपाल सैनी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजय प्रताप सिंह से है. 

आजमगढ़ मऊ सीट पर भारतीय जनता पार्टी से अरुण कांत यादव चुनाव मैदान में हैं. जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राकेश यादव उर्फ गुड्डू से है.

झांसी जालौन ललितपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रमन रंजन का मुकाबला समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव से है.  

बस्ती सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुभाष यदुवंशी चुनाव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के सनी यादव से है. 

फर्रुखाबाद इटावा औरैया सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रांशु दत्त द्विवेदी का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के हरीश कुमार सिंह से है. 

सुल्तानपुर अमेठी सीट से भारतीय जनता पार्टी के शैलेंद्र प्रताप सिंह का मुकाबला शिल्पा प्रजापति से है.