यूपी विधान परिषद चुनावः 27 सीटों पर वोटिंग शुरू, 9 पर बिना लड़े जीती भाजपा

बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव पर सब की निगाहें टिकीं हैं. प्रदेश की 37 एमएलसी सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी हैं. बाकी बचे 27 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी की बीच मुख्य मुकाबला है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
UP MLC Election news

यूपी विधान परिषद चुनावः 27 सीटों पर वोटिंग शुरू, 9 पर बिना लड़े जीती भ( Photo Credit : File Photo)

बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) पर सब की निगाहें टिकीं हैं. प्रदेश की 37 एमएलसी सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा (BJP) निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी हैं. बाकी बचे 27 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी की बीच मुख्य मुकाबला है. भाजपा जहां विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने की कोशिश में जुटी है, वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सामने विधानसभा में हार के बाद अब विधान परिषद में अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की तरह ही विधान परिषद चुनाव में भी बड़ी जी का दावा किया है. यूपी में एमएलसी चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी. गौरतलब है कि एमएलसी के उस चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत और छावनी बोर्ड के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में है, ये लोग ही वोट डालेंगे.

Advertisment

 

up mlc election date up mlc election 2022 up mlc election result up-election-2022-up-election
      
Advertisment