logo-image

CM Yogi के ऑफिस का ट्विटर हैक, DP बदलकर किए सैकड़ों लोगों को ट्वीट

गुंडा और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलवाने और एनकाउंटर करवाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पर हैकर्स ने बड़ा हमला किया है.  हैकर्स ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का अधिकारिक ट्विटर हैंडल  (@CMOfficeUP) को हैक कर लिया. इसके बाद हैकर्स ने एक के बाद एक सैकड़ों लोगों को टैग कर ट्वीट किए.  इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर इसकी सूचना दी. 

Updated on: 09 Apr 2022, 10:12 AM

highlights

  • हैकर्स ने UP CMO का ट्विटर किया हैक
  • हैकर्स ने डीपी और बायो भी कर दिया चेंज
  • दो घंटे बाद ट्विटर हैंडल किया गया रिस्टोर 

 

 

नई दिल्ली:

गुंडा और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलवाने और एनकाउंटर करवाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पर हैकर्स ने बड़ा हमला किया है.  हैकर्स ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का अधिकारिक ट्विटर हैंडल  (@CMOfficeUP) को हैक कर लिया. इसके बाद हैकर्स ने एक के बाद एक सैकड़ों लोगों को टैग कर ट्वीट किए.  इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर इसकी सूचना दी. 

 

हैकर्स ने किए ये बदलाव
हैकर्स ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर हैंडल है किया, बल्कि प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया. हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो में सीएम योगी की फोटो की जगह एक इमोजी लगा दिया. वहीं, बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया. हालांकि, इस पूरे मामले में अच्छी बात ये रही कि मामले की जानकारी मिलते ही UPCMO के ट्विटर हैंडल को दोबारा से रिस्टोर कर लिया गया. इसकी जानकारी @UPgov ट्विटर हैंडल पर दी गई. ट्वीट के जरिए घटना की जानकारी देते हुए लिखा गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट देर रात एक्स्पर्ट्स की टीम द्वारा कुछ ही देर में रिकवर कर लिया गया. @UPgov पर सीओमओ की ओर से लिखा गया कि सूचित किया जाता है कि मा. मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को दिनांक 09 अप्रैल की रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों ने हैक करने का प्रयास किया गया था. इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था. इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा गया कि साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - BJP का 42 वां स्थापना दिवस: PM Modi बोले, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक लड़ते रहें

PM Modi का ट्विटर भी हो चुका है हैक
हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो कुछ ही देर बाद यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल  @CMOfficeUP पर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) की तस्वीर दिखने लगी. आपको बता दें कि  @CMOfficeUP नाम के इस हैंडल को चार मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं. यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री के फैसले, उनके भाषण, दौरों से संबंधित जानकारी दी जाती है. गौरतलब है कि @CMOfficeUP हैंडल दो घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रहा. आपको बता दें कि इससे पहले PM Modi और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P Nadda के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स निशाना बना चुके हैं. हालांकि, तब भी कुछ ही समय बाद इसे दोबारा रिकवर कर लिया गया था.