UP News: मामी और भांजे के बीच बने संबंधों ने करा दिया अनर्थ,  हैरानी में पड़ी पुलिस

UP News: उत्तर प्रेदश के मेरठ में मामी और भांजे के बीच बने अवैध संबंधों ने बड़ा अनर्थ करा दिया. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो एक-एक कर केस की परतें खुलने लगीं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Crime News

UP Crime News ( Photo Credit : File Pic)

UP News: उत्तर प्रेदश के मेरठ में मामी और भांजे के बीच बने अवैध संबंधों ने बड़ा अनर्थ करा दिया. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो एक-एक कर केस की परतें खुलने लगीं. फिर जो सच्चाई सबके सामने आई, उसको जानकार सब हैरानी में पड़ गए. घटना मेरठ के सरूरपुर थाने की है. यहां डाहरा गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप हेयर सैलून चलाता था. 2 फरवरी के दिन जब संदीप सैलून पर ही था, तब उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह दुकान से निकल गया. 

Advertisment

परिजनों को अनहोनी की आशंका

2 फरवरी को दुकान से निकला संदीप जब अगले दो दिनों तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.  जिसके चलते उन्होंने पुलिस में संदीप की गुमशुदगी की तहरीर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर संदीप की सीडीआर निकलवाई, जिसके आधार पर संदीप के भांजे जॉनी को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जब सख्ती दिखाते हुए जॉनी से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. दरअसल, संदीप की कॉल डिटेल के साथ पुलिस ने जब जॉनी की सीडीआर निकलवाई तो उसमें पाया गया कि जॉनी और उसकी मामी यानी संदीप की पत्नी के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. 

Train Cancelled today: रेलवे का बड़ा कदम, आज  कैंसिल की 335 ट्रेनें...चेक करें लिस्ट

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अविवाहित जॉनी का अपने मामा संदीप के घर पर आना-जाना था. संदीप के शादी तीन साल पहले हुई थी, जिसके बाद जॉनी का आना-जाना और ज्यादा बढ़ गया था. इस बीच उसके अपनी मामी प्रीति से संबंध बन गए. लेकिन जब संदीप को इसकी जानकारी लगी तो वह दोनों के बीच रिश्तों का विरोध करने लगा. जिस पर जॉनी और प्रीति ने संदीप को अपने रास्ते से हटाने की ठानी. घटना को अंजाम देने के लिए जॉनी ने 2 फरवरी को संदीक को फोन कर करनाल हाइवे पर बुलाया और उसकी हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर संदीप के शव को बरामद कर लिया है. 

Source : News Nation Bureau

meerut top hindi news meerut Latest news up crime news in hindi Meerut crime news in hindi meerut crime news UP crime up Crime news Meerut Crime
      
Advertisment