नौकरानी से बन गई करोड़ों की मालकिन, रातोंरात एक कांड ने बदली जिंदगी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में काम करने वाली एक नौकरानी रातोंरात करोड़पति बन गई. अपने पति के साथ मिलकर महिमा ने बड़ा कांड कर दिया.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में काम करने वाली एक नौकरानी रातोंरात करोड़पति बन गई. अपने पति के साथ मिलकर महिमा ने बड़ा कांड कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up Crorepati

नौकरानी से बन गई करोड़ों की मालकिन

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां नौकरानी का काम करने वाली युवती रातोंरात करोड़पति बन गई. इतना ही नहीं उसने अपने करोड़ों की संपत्ति में से आधी संपत्ति अपने पति को सौंप भी दिया. दरअसल, एक बड़े घर में काम करने वाली नौकरानी को एक शख्स से प्यार हो गया. वह शख्स भी काम की तलाश कर रहा था. जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. 

Advertisment

नौकरानी ने करोड़ों के गहने पर किया हाथ साफ

शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे. इस बीच पति-पत्नी ने मिलकर एक प्लान बनाया. नौकरानी जिस घर में काम करती थी, वहीं चोरी कर लिया. मौका पाकर नौकरानी ने अपनी मालकिन के करोड़ों के गहने चुरा लिए और उसे ले जाकर अपने पति को दे दिया. 

रातोंरात नौकरानी बनीं करोड़पति

पति गहने लेकर अपने गांव पहुंच गया. इस बीच मालकिन ने जब दिवाली पूजा के समय अपना लॉकर खोला तो उसमें से सभी ज्वेलरी गायब मिली. जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की. वहीं, इस बीच घर में काम करने वाली नौकरानी महिमा कुछ दिनों तक काम पर नहीं आई.

यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते बच्ची को आया हार्ट अटैक, जिंदगी से जंग हार बैठी 8 साल की मासूम

गहने लेकर पति पहुंचा गांव

घरवालों को भी उस पर शक नहीं हुआ क्योंकि महिला काफी समय से उनके घर पर काम कर रही थी. तभी पांचाली के भाई ने महिमा को कॉल किया कि वह काम पर कब तक लौटेगी. पांचाली के भाई की नजर महिमा के व्हाट्सएप डीपी पर पड़ी और उसमें महिमा ने उसकी बहन के गहने पहन रखे थे. जिसके बाद फोटो के आधार पर  पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

पुलिस ने रजनीश के गांव से किया गहने बरामद

पुलिस ने पहले महिमा को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की तो नौकरानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिमा ने बताया कि उसने कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, उसने यह भी बताया कि आधे गहने उसने अपने पति रजनीश को दे दिया है. रजनीश को तलाशती हुई पुलिस गोरखपुर पहुंची और उसने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रजनीश से पूछताछ की तो उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने सभी गहने अपनी मां को दे दिया. जिसके बाद पुलिस रजनीश के गांव पहुंची और वहां से सबूत इकट्ठा कर सर्राफा कारोबारी तक पहुंचा, जहां से करीब 35 लाख के पांचाली के गहने बरामद किए. 

UP maid became crorepati
      
Advertisment