8 years Old Girl Died From Heart attack: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से आम इंसान ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स भी दंग रह गए. दरअसल, घर में खेलते-खेलते 8 साल की मासूम को हार्ट अटैक आ गया और वह जिंदगी से जंग हार गई. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन यह सच है. यह घटना अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके की है. जहां बच्ची रात में अपने घर में खेल रही थी. तभी अचानक से उसके बैचेनी शुरू हो गई.
8 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक
सीने में तेज दर्द उठा तो बच्ची ने घरवालों को बताया. घरवालों को लगा कि खेलने की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही होगी. इसके बाद परिजनों ने दीक्षा को जमीन पर लेटाया और सीने को थोड़ा दबाया. जब इससे भी दीक्षा ठीक नहीं हुई तो उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे गए, लेकिन इसके बावजूद उसकी हालत ठीक होने की जगह और बिगड़ती चली गई. बच्ची का हालत को बिगड़ते देख घरवाले उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
शव का किया जा रहा है पोस्टमार्टम
इस घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. डॉक्टर्स जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर बच्ची को हुआ तो हुआ क्या? हार्ट अटैक की वजह से बच्ची की जान गई है या फिर कोई और वजह है.
हार्ट अटैक आने की प्रमुख वजह-
जब कोरोनरी धमनी में ऐंठन या अचानक संकुचन आता है तो हृदय की मांसपेशियों में ब्लड का फ्लो रुक जाता है और इसकी वजह से हार्ट अटैक आता है. चीनी, नमक या वसा का ज्यादा सेवन दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ाता है.