UP: गृह मंत्री अमित शाह ने नवचयनित कांस्टेबलों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- नई बुलंदियों पर बढ़ रही यूपी पुलिस

UP News: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यूपी पुलिस में नवचयनित कांस्टेबलों को नियुक्त पत्र बांटे. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में यूपी पुलिस नई बुलंदियों पर आगे बढ़ रही है.

UP News: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यूपी पुलिस में नवचयनित कांस्टेबलों को नियुक्त पत्र बांटे. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में यूपी पुलिस नई बुलंदियों पर आगे बढ़ रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
amit shah in lucknow

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (ANI)

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर नवचयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र बांटे. उसके बाद गृह मंत्री ने वहां मौजूद अभ्यर्थियों और पुलिस के जवानों को भी संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि, आज हम सबके लिए बहुत बड़ा अवसर है, यहां बैठे युवाओं के लिए उनके जीवन का सबसे शुभ दिन है, क्योंकि ये युवा उत्तर प्रदेश की हर जाति, धर्म, जिला और तहसील का प्रतिनिधित्व करते हैं, वो सभी आज से भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का अभिन्न हिस्सा बनने जा रहे हैं.

Advertisment

गृह मंत्री शाह ने नवचयनित अभ्यर्थियों को दी शुभाकामनाएं

इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं भी दी. शाह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश का पुलिस बल पूरे देश में सबसे बड़ा पुलिस बल है. आजादी के वक्त यूपी के पुलिस बल की तुलना पूरे देश के साथ होती थी. गृह मंत्री ने कहा कि, पिछले शासन काल में राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती गई, लेकिन 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो यूपी पुलिस फिर से नई बुलंदियों के रास्ते पर आगे बढ़ने लगी.

यूपी पुलिस का हिस्सा बनना आपके लिए गौरव का वक्त- गृह मंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, सभी के लिए ये गौरव का मौका है कि आज आप यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर के पुलिस बल में आधुनिकीकरण की शुरुआत हुई. लेकिन यूपी में वो शुरुआत तीन साल की देरी से हुई क्योंकि 2014 से 2017 तक भारत सरकार की कोई सुधार प्रक्रिया यूपी में दिखाई नहीं देती थी, लेकिन 2017 में योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में भी सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई.

'ना खर्ची, ना पर्ची, योग्यता के आधार पर हुआ चयन'

शाह ने कहा कि पहले के समय कई भर्तियां हुई, रैली भी हुई लेकिन इस बार संख्या सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि संख्या से ज्यादा एक बात महत्वपूर्ण है मेरे सामने 60,244 युवा बैठे हैं मैं इनके सामने हिम्मत से कह रहा हूं कि किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़ी है, पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती हुई है. शाह ने कहा कि ना खर्ची, ना पर्ची, सिफारिश से नहीं, जाति के आधार पर नहीं और भ्रष्टाचार से भी नहीं योग्यता के आधार पर 48 लाख आवेदनों में से आप अपनी योग्यता के आधार पर चुनकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में खुदाई के दौरान भरभराकर गिरे मकान, कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका

ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: ईरानी रक्षा मंत्रालय सहित 150 ठिकानों पर इस्राइल का हमला, अब तक 138 ईरानी और 11 इस्राइलियों की मौत

amit shah UP News Home Minister Amit Shah up police recruitment up police constable
      
Advertisment