योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, जनवरी में मिलेंगी एक लाख नौकरी, इन शहरों में होगा रोजगार मेले का आयोजन

UP Rozgar Mela: योगी सरकार राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी रोजगार देने का काम कर रही है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस महीने पांच शहरों में राज्य स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन होगा.

UP Rozgar Mela: योगी सरकार राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी रोजगार देने का काम कर रही है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस महीने पांच शहरों में राज्य स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
cm yogi up rojgar mela

इस महीने एक लाख युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे को भी पूरा कर रही है. इसी दिशा में सरकार ने जनवरी के महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए राज्य के पांच शहरों में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन होगा. इन रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए आसपास के मंडलों के जिलों के युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा. इन रोजरार मेलों में कंपनियां आएंगी और युवाओं को नौकरी के लिए हायर करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक मेले में 100 कंपनियां हायरिंग के लिए आएंगी. जो 20 हजार युवाओं को नौकरी देंगी. इस प्रकार से सभी पांच शहरों में लगने वाले रोजगार मेलों में कुल एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Advertisment

अधिक से अधिक युवाओं को आने पर दिया जाएगा जोर

रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को आमंत्रित किया जाए. राजधानी लखनऊ में लगने वाले रोजगार मेले में लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और बरेली मंडल के जिलों के युवा शामिल होंगे. जहां उन्हें रोजगार की सौगात दी जाएगी. 

इन शहरों में लगेगा रोजगार मेला

जबकि मुजफ्फरनगर में लगने वाले रोजगार मेले में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और मुरादाबाद जिलों के युवा पहुंचेंगे. वहीं झांसी में लगने वाले रोजगार मेले में झांसी, चित्रकूट और आगरा के युवा शामिल होंगे. जबकि गोरखपुर में गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन एवं आजमगढ़ और वाराणसी में वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज मंडल के जिलों के युवा रोजगार के लिए पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से इस महीने बडे़ स्तर पर हो रहे रोजगार मेले के लिए तैयारी की जा रही है.

यूपी सरकार की पलायन रोकने की पहल

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है. जिससे पलायन को रोका जा सके. साथ ही राज्य को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार कौशल प्रशिक्षण को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप तैयार कर रही है. जिससे प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके.

उन्होंने कहा कि इस महीने आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 कंपनियां शामिल होंगी. जो करीब 20 हजार युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ेंगी. इस तरह पांचों रोजगार मेलों के जरिए एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि योगी सरकार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत अब तक लगाए गए 1,624 रोजगार मेलों के जरिए 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा चुकी है.

ये भी पढ़ें: सबके हित में G RAM G कानून, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम योगी

Rozgar Mela
Advertisment