बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद योगी सरकार का एक्शन, निलंबित किए गए अलंकार अग्निहोत्री

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi action on Alankar Agnihotri

अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन Photograph: (X@myogiadityanath/ANI)

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद योगी सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफा मामले में उन्हें सस्पेंड किया है. इसके साथ ही सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मंडलायुक्त बरेली इस मामले की जांच करेंगे. विभागीय जांच के दौरान अलंकार अग्निहोत्री जिलाधिकारी कार्यालय शामली से अटैच रहेंगे. निलंबन के दौरान अलंकार अग्निहोत्री को सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा. इस संबंध में विशेष सचिव स्तर से आदेश जारी किया गया है.

Advertisment

यूजीसी के नए नियमों का विरोध करते हुए दिया था इस्तीफा

बता दें कि बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार (26 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा यूजीसी के नए नियमों का विरोध करते हुए दिया. इस बीच अलंकार अग्निहोत्री ने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया. 

UGC के नए नियमों को लेकर क्या बोले अलंकार अग्निहोत्री

उत्तर प्रदेश प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा (PCS) 2019 बैच के अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को 'काला कानून' बताते हुए आरोप लगाया था कि ये नियम विश्वविद्याल और कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण को दूषित कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नए नियमों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए.

बता दें कि यूजीसी ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं. जिनके तहत संस्थानों को विशेष समितियां, हेल्पलाइन और निगरानी दल गठित करने को कहा गया है. जिससे विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की शिकायतों का जल्द समाधान किया जा सके.

इन जिलों में तैनात रह चुके हैं अलंकार अग्निहोत्री

अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को राज्यपाल और बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ईमेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेजा था. अलंकार अग्निहोत्री का कहना है कि जब सरकारें ऐसी नीतियां अपनाती हैं जो समाज और राष्ट्र को विभाजित करती हैं, तो उनका जागृत होना जरूरी है. बता दें कि अलंकार अग्निहोत्री कानपुर नगर के रहने वाले हैं. इससे पहले वे उन्नाव, बलरामपुर और लखनऊ समेत कई जिलों में एसडीएम के पद पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: UP News: बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह

UP News Alankar Agnihotri
Advertisment