/newsnation/media/media_files/2025/02/26/3vONhITtg4BSQy0b4bad.jpg)
CM Yogi Adityanath Photo Photograph: (Social Media)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में चल रहे जीरो पावर्टी अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर ऐसे सभी पात्र परिवारों को पहचानें, जो किसी कारणवश सरकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित हैं. उनका स्पष्ट निर्देश है कि राज्य में कोई भी पात्र गरीब परिवार सरकारी सहायता से पीछे न रह जाए.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर पात्र परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसी भी दशा में किसी लाभार्थी को वंचित न रहने दिया जाए.
बता दें कि शासन की ओर से 21,591 जीरो पावर्टी परिवारों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है. इन परिवारों को दो चरणों में कुल 17 विभागों की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. पहले चरण में नौ योजनाएं दी जा चुकी हैं, जबकि अब दूसरे चरण में आठ और योजनाएं जोड़ी गई हैं.
पहला चरण
इन परिवारों को पहले चरण में निम्न योजनाओं का लाभ दिया गया- राशन कार्ड, जन आरोग्य योजना, श्रम कार्ड, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि और स्किल्ड डेवलपमेंट योजना.
दूसरा चरण
दूसरे चरण में अब शासन ने जिन आठ नई योजनाओं को शामिल किया है, वे हैं- महिला स्वयं सहायता समूह संबंधित योजनाएं, बाल सेवा पुष्टाहार, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, अटल आवासीय योजना, हर घर नल योजना, घरेलू शौचालय निर्माण और बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण.
इन योजनाओं को लागू करने के लिए सभी विभागों को पोर्टल पर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रत्येक विभाग ने अपनी सूची सुरक्षित कर ली है और कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जोर दे रहे हैं कि जीरो पावर्टी परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सभी योजनाओं का लाभ मिले, ताकि राज्य में कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और गरीबी की रेखा से ऊपर उठ सके.
यह भी पढ़ें- UP News: यूपी में बुजुर्गों को मिलने वाला है फायदा, योगी सरकार ने वृद्धवस्था पेंशन को लेकर उठाया ये कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us