Advertisment

प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटी UP सरकार, योगी बोले- साइकिल या पैदल न आएं

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
CM Yogi Adityanath

प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटी UP सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी में युद्धस्तर पर जुटी है. श्रमिकों को लाने के लिए यूपी परिवहन निगम की 10 हजार से अधिक बसें दिन रात काम कर रही हैं. अब तक 56 ट्रेनों से 70 हजार प्रवासी कामगार व श्रमिक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल आदि राज्यों से आ चुके हैं. 79 और ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना आदि राज्यों से उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर पहुंच रही हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सभी को खाद्यान्न पैकेज व भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन में पहुंचाया जा रहा है. आज हरियाणा से यूपी 30 हजार प्रवासी श्रमिक पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, 60 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कामगार और श्रमिकों अपील है कि वह लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैदल चलना आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. यह परीक्षा की घड़ी है. धैर्य बनाए रखिए, आप सबकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों की उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वापसी हेतु राज्य सरकार संकल्पित है. उसी क्रम में अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय बना कर आप सभी की रेलगाड़ी और बसों के माध्यम से सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार पार पहुंची

उधर, मुख्यमंत्री योगी ने टीम-11 के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को सुरक्षित लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. मेडिकल चेकअप के बाद खाद्यान्न व भरण पोषण भत्ता देकर सुरक्षित घरों तक पहुंचाएं, यदि बीमारी के लक्षण हैं तो तत्काल अस्पतालों में उपचार दें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अब तक ऐसे औद्योगिक संस्थानों में जो लाकडाउन के दौरान बंद थे, इसके बावजूद उन्होंने अपने सभी कामगारों व श्रमिकों को मानदेय उपलब्ध कराया है. उन उद्योगों व औद्योगिक संस्थानों (सूक्ष्म, लघु व मध्यम )में काम करने वाले कामगारों व श्रमिकों को आगे भी उनका मानदेय अवश्य मिलता रहे. कोरोना वारियर्स को पूरी सुरक्षा के साथ ही हर कामगार व श्रमिक को भी पूरी सुरक्षा व सम्मान दिया जाए.

यह वीडियो देखें: 

UP News Yogi Adityanath Uttar Pradesh Corona Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment