/newsnation/media/media_files/65ye69jkghhGlGPUJf42.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. अब प्रदेश की हर तहसील में एडवांस्ड स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे. पहले प्रशिक्षण केवल जिला मुख्यालय पर उपलब्ध था, जिससे दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को कठिनाई होती थी. नई योजना से उन्हें अपने घर के पास ही कौशल प्रशिक्षण मिलेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों और विशेष रूप से छात्राओं को मिलेगा, जो अभी दूर जाकर प्रशिक्षण लेने में असमर्थ रहती थीं.
इन सेंटरों में युवाओं को परंपरागत ट्रेड के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों से जुड़े कोर्स भी कराए जाएंगे. ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सोलर एनर्जी जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा. इससे युवाओं को न सिर्फ रोजगार पाने में मदद मिलेगी, बल्कि वे खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी सक्षम होंगे. उद्योगों की जरूरत के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार कर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि युवाओं को सीधे काम मिल सके.
लाखों युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत अभी तक 15 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है. इनमें से करीब 7.68 लाख युवाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है और 6.77 लाख युवाओं का मूल्यांकन भी हो चुका है. बड़ी संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने की भी प्रक्रिया चल रही है. सरकार का लक्ष्य है कि हर तहसील में सेंटर खोलकर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाया जाए.
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह पहल युवाओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. उन्हें घर के पास ही बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और उद्योगों की जरूरत के अनुसार पाठ्यक्रम बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे प्रदेश में कुशल मानव संसाधन तैयार होगा और युवाओं का भविष्य मजबूत बनेगा. यह योजना प्रदेश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी.
यह भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश