/newsnation/media/media_files/2025/08/24/banda-irani-gang-arrested-2025-08-24-18-04-14.jpg)
Banda irani gang arrested Photograph: (social)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के दो शातिर अपराधियों को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश लंबे समय से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से लूट और ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है आरोपियों की पहचान
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर मटौंध थाना पुलिस और एसओजी टीम ने गोयरा मुगली इलाके में घेराबंदी कर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सलमान अली ईरानी निवासी शहडोल (मध्य प्रदेश) और साहिल फिरोज ईरानी निवासी बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. दोनों ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.
तलाशी में बरामद हुआ ये सामान
पुलिस को इनकी तलाशी में नकली पुलिस आईडी कार्ड, अवैध तमंचा-कारतूस, भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और फर्जी नंबर प्लेट लगी अपाचे बाइक बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को रोककर अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में देते थे और नकली पहचान पत्र दिखाकर उनसे कीमती सामान छीन लेते थे.
इस तरह महिला कर्मचारी से की लूट
पिछले दिनों बांदा जिले में लगातार लूट और ठगी की वारदातों से पुलिस की चिंता बढ़ गई थी. कुछ दिन पहले ही गैंग ने डीएम ऑफिस में तैनात एक महिला कर्मचारी को रास्ते में रोककर फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि डीएम ने गहनों पर पाबंदी लगाई है. इसके बाद महिला से कीमती गहने लेकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद से पुलिस लगातार गैंग की तलाश में जुटी थी.
तीन राज्यों में कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
एएसपी शिवराज ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि इनके मोबाइल से ईरान के राष्ट्रपति की तस्वीर भी मिली है, जिससे इनके नेटवर्क को लेकर पुलिस और गहराई से जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और अब इनके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: एक लाख का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, 2011 से फरार था आरोपी