logo-image

जेल में बंद सपा सांसद आए कोरोना की चपेट में, 13 कैदी निकले संक्रमित

उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के के वरिष्ठ नेता आजम खान कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि पिछले एक साल से आजम खान सीतापुर जेल में बंद है.

Updated on: 01 May 2021, 10:29 AM

highlights

  • आजम खान सहित जेल में बंद 13 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
  • स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है
  • पिछले 24 घंटों में 34626 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 332 लोगों की मौत हो गई

 

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के के वरिष्ठ नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि पिछले एक साल से आजम खान (Azam Khan) सीतापुर जेल में बंद है. आजम खान सहित जेल में बंद 13 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है.. जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही आजम खान का कोरोना टेस्ट करवाया था.

और पढ़ें: Vaccination: आज लखनऊ के इन अस्पतालों में लगेंगे 18+ उम्र के लोगों को वैक्सीन

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव के मुताबिक, 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं. सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है. टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 34626 नए संक्रमित सामने आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 332 लोगों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,44,148 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 1,08,037 से अधिक आरटीपीसीआर में माध्यम से हुई है तथा 22,000 से अधिक निजी प्रयोगशालाओं में की गई. राज्य में अब तक कुल 4,07,98,042 सैम्पल की जांच की गई है. विभिन्न जनपदों द्वारा गत दिवस 1,15,142 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34,626 नए मामले आए हैं तथा 32,494 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 9,28,971 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,43,730 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,145 निजी चिकित्सालयों में एवं शेष सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.