Advertisment

UP Coronavirus: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को दी मात, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे दी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट (Corona report) निगेटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी. सीएम योगी ने लिखा, 'आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं. आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.' बता दें कि सीएम योगी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 14 अप्रैल को आई थी. उसके बाद से ही वह आइसोलेशन में हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की तीन लाख 9,237 है. इस बीच हमने टेस्टिंग के काम की गति भी बरकरार रखी है. बीते 24 घंटे में दो लाख 25,312 सैंपल की जांच की गई है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी.

ये भी पढ़ें: कानपुर के पनकी में फटा ऑक्सीजन प्लांट, एक की मौत तीन घायल 

राजधानी लखनऊ की सबसे ज्यादा खराब है. यहां चैबीस घंटे में 4,126 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इतने ही वक्त में 4,425 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. यहां अब भी 46,299 सक्रिय केस हैं. इसी प्रकार कानपुर में 1896, वाराणसी में 1598, गौतम बुद्ध नगर में 1478, बरेली में 1430 और मुरादाबाद में 1229 नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवा भी उपलब्ध करा रही है. बीते 24 घंटे में जहां 35156 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 25,613 लोग इसके कहर से उबरे भी हैं. लखनऊ के हज हाउस को बड़े कोविड सेंटर में तब्दील करने काम शुरू हो गया है. इसमें एक बड़ा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है और 25 वेंटिलेटर और आधुनिक सुविधाओं वाला 255 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि यहां पर दस दिन में संक्रमितों को भर्ती करने का काम होने लगे.

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोनावायरस coronavirus UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment