/newsnation/media/media_files/2025/01/04/cL6atCVZnd6YFEAQUZ9Y.png)
UP में गरजा CM Yogi का बुलडोजर, 2 अरब की जमीन से Auraiya में हटाया कब्जा Photograph: (social media )
up cm yogi bulldozer action: यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी अपने ही तरीके से सरकार चलाते हैं और जो कोई नियमों की आड़ लेकर बचना चाहता है, उसे अपने तरीके से सबक भी सिखाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आया जहां एक बार फिर योगी का बुलडोजर गरजने लगा है.इस बार लगभग 2 अरब कीमत की जमीन पर कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई सुबह 10 बजे से अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुरू हुई.
इस घटना की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां आप देख सकते हैं कि किस प्रकार बुलडोजर की कारवाई शुरू हुई. इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे बुलडोजर अवैध कब्जे को नेस्तनाबूद कर रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: District Administration takes bulldozer action against illegal encroachment in Auraiya. pic.twitter.com/HhunIWAzKD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2025
अवैध रूप से कई सालों से बनी थी लकड़ी मंडी
आपको बता दे कि औरैया सदर कोतवाली के रोडवेज डिपो के बगल में नॉन जेड ए की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर अवैध रूप से कई सालों से लकड़ी मंडी संचालित कर रखी थी.इसको लेकर अब जाकर जिला प्रशासन जागरूक हुआ और उसे कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. शहर के बीचोंबीच 200 करोड़ कीमत की जमीन को खाली कराकर नगर पालिका को सौंपी जाएगी. बाद में इसे पार्किंग और अन्य उपयोग में लाया जा सकता है. कई सालों से काबिज लोगों में इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
Read More: बिहार में गजब हो गया, ज्वॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गई टीचर, जानें क्या है पूरा कारण
साल 2017 से शुरू हुआ था बुलडोजर एक्शन
गौरतलब है कि यूपी में बुलडोजर एक्शन लगातार होता रहा है. साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बुलडोजर को एक मॉडल बना दिया गया था. इस मामले में समझने वाली बात यह है कि योगी सरकार की ओर से जितने भी बुलडोजर एक्शन हुए, उसको लेकर पहले से ही कार्रवाई चलने की बात सामने आई थी.