/newsnation/media/media_files/2025/10/02/cm-yogi-schemes-2025-10-02-11-55-35.jpg)
CM Yogi Photograph: (Social)
UP Government Schemes: उत्तर प्रदेश में कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जो सीधे जनता की जिंदगी बदल रही हैं. ये योजनाएं किसान, युवाओं और बेटियों के उज्जवल भविष्य पर फोकस्ड हैं. आइए जानते हैं यूपी की प्रमुख योजनाओं के बारे में-
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
ये है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैसा नाम वैसा काम यानी कि टोटल किसानों पर फोकस है. केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा यूपी के किसान भी उठा रहे हैं. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 सीधे खाते में मिलते हैं.
2. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
इसमें युवाओं को स्किल्स और ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार किया जाता है. इसमें इंटरव्यू की तैयारी से लेकर रोजगार तक की सुविधा दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Schemes for Women: मिलेंगे लाखों रुपये.. टैक्स में छूट! ये हैं महिलाओं के लिए टॉप 4 सरकारी योजनाएं
3. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की बात करें तो इसके तहत सरकार आर्थिक मदद के साथ शुरू किए गए काम की ट्रेनिंग मुहैया कराएगी. साथ ही सरकार की तरफ से लाभार्थी को बिना ब्याज के 25 लाख रुपए मुहैया करा रही है, जिसमें उद्योग के क्षेत्र में 25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपए तक का प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: डीबीटी योजनाओं से भारत ने पिछले 8 वर्षों में 40 अरब डॉलर चोरी होने से बचाए : केंद्रीय वित्त मंत्री
6. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और शादी तक में आर्थिक मदद दी जाती है. सरकार हर स्टेज पर वित्तीय सहायता देती है, ताकि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि भविष्य की ताकत बनें.
यूपी की ये योजनाएं दिखाती हैं कि सरकार लोगों को सिर्फ मदद नहीं दे रही, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, सुरक्षित और डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश में चलती हैं कमाल की सरकारी योजनाएं, कौन उठा सकता है लाभ
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों की हुई चांदी, सरकार कुछ शर्तों पर देगी फ्री बिजली, जानें ताजा अपडेट