UP: सीएम योगी ने किया किसानों को सम्मानित, बोले- खेत-खलिहान से होकर गुजरता है भारत की समृद्धि का रास्ता

UP News: किसान दिवस के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम योगी ने गेहूं, धान, सरसों जैसी फसलों में सर्वाधिक उत्पादन के लिए उन्हें एक-एक लाख रुपये कै चैक सौंपा.

UP News: किसान दिवस के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम योगी ने गेहूं, धान, सरसों जैसी फसलों में सर्वाधिक उत्पादन के लिए उन्हें एक-एक लाख रुपये कै चैक सौंपा.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi gift to farmers on Kisan Diwas

सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: सीएम योगी ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित किया. राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया, जबकि कई किसानो को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म है. उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि का रास्ता भी खेत-खलिहानों से होकर जाता है.

Advertisment

किसान दिवस के अवसर पर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, किसानों की उन्नति के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसान सरकार के एजेंडे में शामिल हुए हैं. 2014 में जब बीजेपी सरकार बनी उसके बाद से लेकर अब तक लगातार किसानों के विकास के लिए काम किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि, जब मां बीमार होती है तो पुत्र का कर्तव्य होता है कि वह उसकी देखरेख करें. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब धरती माता के सेहत को लेकर गंभीरता दिखाई गई है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, अब देश का हर किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए अपनी धरती की सेहत का ध्यान रख रहा है.उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सरकार की ओर से किसानों को जागरूक किया जा रहा है और तरह-तरह के अभियान चलाए गए हैं. इस दौरान सीएम योगी ने किसानों से भारत माता के जयकारे के साथ देश और प्रदेश के विकास में योगदान देने की भी अपील की.

सीएम योगी ने किया किसानों को सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उन किसानों को भी सम्मानित किया. जिन्होंने किसी फसल में सबसे ज्यादा उत्पादन किया. सीएम योगी ने ऐसे किसानों एक-एक लाख रुपये का चैक सौंपा. सीएम योगी ने धान, चना, गेहूं, मटर, सरसों, अरहर, ज्वार जैसी फसलों में सबसे अधिक पैदावार के लिए सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार ने युवाओं को दी सौगात, 2158 पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

UP News
Advertisment