/newsnation/media/media_files/2025/12/23/cm-yogi-gift-to-farmers-on-kisan-diwas-2025-12-23-14-05-06.jpg)
सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित Photograph: (X@myogiadityanath)
UP News: सीएम योगी ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित किया. राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया, जबकि कई किसानो को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म है. उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि का रास्ता भी खेत-खलिहानों से होकर जाता है.
किसान दिवस के अवसर पर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, किसानों की उन्नति के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसान सरकार के एजेंडे में शामिल हुए हैं. 2014 में जब बीजेपी सरकार बनी उसके बाद से लेकर अब तक लगातार किसानों के विकास के लिए काम किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि, जब मां बीमार होती है तो पुत्र का कर्तव्य होता है कि वह उसकी देखरेख करें. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब धरती माता के सेहत को लेकर गंभीरता दिखाई गई है.
अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती 'किसान दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2025
इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना'… pic.twitter.com/cozBVhG9xc
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, अब देश का हर किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए अपनी धरती की सेहत का ध्यान रख रहा है.उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सरकार की ओर से किसानों को जागरूक किया जा रहा है और तरह-तरह के अभियान चलाए गए हैं. इस दौरान सीएम योगी ने किसानों से भारत माता के जयकारे के साथ देश और प्रदेश के विकास में योगदान देने की भी अपील की.
'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी ने कहा था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2025
'भारतवर्ष की समृद्धि का मार्ग देश के खेत एवं खलिहान से होकर गुजरता है'... pic.twitter.com/kyt5aI5s1N
सीएम योगी ने किया किसानों को सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उन किसानों को भी सम्मानित किया. जिन्होंने किसी फसल में सबसे ज्यादा उत्पादन किया. सीएम योगी ने ऐसे किसानों एक-एक लाख रुपये का चैक सौंपा. सीएम योगी ने धान, चना, गेहूं, मटर, सरसों, अरहर, ज्वार जैसी फसलों में सबसे अधिक पैदावार के लिए सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार ने युवाओं को दी सौगात, 2158 पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us