/newsnation/media/media_files/2025/10/25/baby-rani-maurya-2025-10-25-08-22-47.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार (24 अक्टूबर) रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. यह दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 56वें किलोमीटर पर फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव के पास हुई. मंत्री लखनऊ जा रही थीं, जब उनकी फॉरच्यूनर कार एक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना तेज था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए.
सूत्रों के अनुसार, मंत्री की गाड़ी के आगे चल रहे डीसीएम ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर सीधे मंत्री की कार से जा टकराया. हादसे में कार सड़क किनारे फिसल गई, परंतु चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा एवं आप सभी मेरे प्रिय शुभचिंतक, देवतुल्य जनता जनता जनार्दन के असीम आशीर्वाद से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सकुशल हूं। pic.twitter.com/xqr9VSFQUc
— Baby Rani Maurya(modi ka parivar) (@babyranimaurya) October 24, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस, सुरक्षित रवाना किया गया काफिला
घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और मंत्री के काफिले को सुरक्षित आगे रवाना किया गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है.
हादसे के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी कुछ देर के लिए घबरा गए थे, लेकिन गाड़ी की रफ्तार नियंत्रित रहने से किसी को चोट नहीं आई. दुर्घटना के बाद मंत्री को दूसरी गाड़ी में लखनऊ भेज दिया गया.
हादसे पर चिंता, मंत्री ने दिए निर्देश
हादसे के बाद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य चल रहा था और दोनों तरफ का यातायात एक ही लेन से संचालित किया जा रहा था. कई यात्रियों ने भी शिकायत की है कि डायवर्जन और मरम्मत कार्यों की सूचनाएं स्पष्ट रूप से नहीं दी जातीं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.
हालांकि इस हादसे में मंत्री और उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन फॉरच्यूनर वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने वाहन को सड़क किनारे से हटाकर यातायात को फिर से सुचारू कर दिया. फिलहाल, हादसे की पूरी जांच जारी है और मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर जल्द सुधार किए जाएं.
यह भी पढ़ें- UP News: आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत
यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो भी इस स्कीम की मदद से यूपी में हो सकता है 5 लाख तक का कैशलेस इलाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us