Advertisment

UP By Election : 7 सीटों पर 88 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

राज्य में उपचुनाव अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, फीरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया व जौनपुर की मल्हनी सीट पर हो रहा है. चुनाव मैदान में 88 उम्मीदवारों में नौ महिलाएं हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
By Election in 11 States

यूपी उपचुनाव( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात खाली सीटों के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे. निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के लिए 1,754 पोलिंग सेंटर और 3,655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं. क्रिटिकल बूथों पर नजर रखने के लिए 371 बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : हरियाणा की बरोदा सीट के लिए मतदान जारी

राज्य में उपचुनाव अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, फीरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया व जौनपुर की मल्हनी सीट पर हो रहा है. चुनाव मैदान में 88 उम्मीदवारों में नौ महिलाएं हैं. कोरोना से मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव: सीतामढ़ी से 5 घंटे में पहुंच सकेंगे अयोध्या, बनेगा राम-जानकी मार्ग, बोले योगी

Advertisment

इसके अलावा शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था है. चुनाव प्रक्रिया में 7 सामान्य प्रेक्षक , 7 व्यय प्रेत्रक, 301 सेक्टर, मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 333 माइक्रो ऑब्जर्वर मुस्तैद हैं.

Source : News Nation Bureau

assembly-by-election-uttar-pradesh assembly-by-election यूपी उपचुनाव UP by Election to 88 candidates Malhni by election यूपी विधानसभा उपचुनाव
Advertisment
Advertisment