New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/11/deoria-congress-woman-worker-beaten-81.jpg)
महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस में टिकट को लेकर कलह सामने आ गई. दरअसल, देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने पर एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा काटा है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट भी की. महिला के साथ माटपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Congress' Tara Yadav manhandled by party workers at an event in Deoria.(10.10)
She says,“I was thrashed by party workers when I questioned party's decision to give a ticket to a rapist, Mukund Bhaskar for upcoming by-polls. Now, I'm waiting for Priyanka Gandhi ji to take action” pic.twitter.com/MYYp8k1GLX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट करते हैं. महिला को चारों तरफ से घेरकर उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस मामले पर महिला कार्यकर्ता तारा यादव ने कहा कि एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस केस में पीड़ित के लिए न्याय के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है. यह फैसला गलत है. यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा
यह भी पढ़ें : अलवर में नाबालिग लड़की को मारी गोली, प्रियंका-राहुल अब भी चुप?
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. इसी को लेकर पार्टी ने देवरिया से मुकुन्द भस्कार मणि को उम्मीदवार बनाया है. मुकुन्द भस्कार टिकट दिए जाने पर महिला ने कांग्रेस कार्यालय में हंगामा किया था.
Source : News Nation Bureau