Advertisment

UP Budget 2023: सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार 22 फरवरी को पेश किया जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
UP Budget 2023

UP Budget 2023( Photo Credit : ANI)

Advertisment

UP Budget 2023: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार 22 फरवरी को पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पढ़ रहे हैं. जैसे ही सुरेश खन्ना ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, उसी दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगना शुरू हो गए. योगी सरकार ने इस बजट को अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया है. बजट तय समय के मुताबिक 11 बजे पढ़ना शुरू किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने शेरो शायरी के साथ बजट की शुरुआत की. आइए जानते हैं कि अब तक बजट की 10 बड़ी बातें. 

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 2017 में आई योगी सरकार का 7वां बजट पेश कर रहे हैं. बता दें कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. बजट पढ़ने से पहले ही सुरेश खन्ना के बताया कि इस बार का बजट महिला, युवाओं, किसानों और उद्योगों को बढ़ावा देने वाला है. 

ये हैं अब तक के बड़े पॉइंट
1. कोरोना काल में यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
2.GIS में 19000 रुपए का MoU साइन
3. योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कानून व्यवस्था सुधरी
4.बेरोजगारी दर 4.2 फीसदी हुई
5. विकास दर में भी बढ़ोतरी हुई
6. 33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ
7. इन्वेस्टर समिट को बड़ी कामयाबी मिली
8. 32 लाख 62 हजार महिलाओं को विस्थापित करने की योजना
9. मिशन इंद्रधनुष के तहत 36 लाख से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया
10. स्वामी विवेकानंद योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने के लिए 2023-24 के वित्तीय वर्ष में 36 हजार करोड़ रुपए का बजट

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश UP Budget 2023: योगी सरकार थोड़ी देर में पेश करेगी यूपी का सबसे बड़ा बजट

इसके अलावा बजट पढ़ते वक्त वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा ‘वर्ष 2017 के पूर्व, प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, जो मौजूदा समय में घटकर करीब 4.2 फीसदी हो गई है. यह प्रदेश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

HIGHLIGHTS

  • योगी सरकार का दूसरे कार्यकाल दूसरा बजट हो रहा पेश
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट
  • बजट में महिलाओं, किसान और युवाओं के लिए अहम ऐलान

uttar pradesh budget 20232023 Budget 2023 news yogi government budget 2022 up budget 2023 यूपी बजट uttar pradesh budget 2023 योगी आदित्यनाथ up budget session 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment