UP ATS Action: उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने अवैध धर्मांतरण केस में एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है. मामले में मुख्य आरोपी छांगुर से पूछताछ के बाद एटीएस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि टीम वहां छांगुर के सहयोगियों और इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश करेगी.
पूछताछ में कई चौंका देने वाले खुलासे
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. छांगुर ने माना है कि उसके संपर्क में चार युवक और थे, जिनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. इन चारों की पहचान को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.
दुबई तक फैला है नेटवर्क
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी एटीएस ने कई टीमें अलग-अलग राज्यों में सक्रिय कर दी हैं. बताया जा रहा है कि अवैध धर्मांतरण की यह साजिश सिर्फ देश के भीतर ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार विदेश से भी जुड़े हुए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि इसका कनेक्शन यूएई और दुबई तक फैला हुआ है.
एटीएस कर रही विदेश कनेक्शन की जांच
छांगुर के कबूलनामे के बाद अब एटीएस विदेश कनेक्शन की भी जांच कर रही है. एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस नेटवर्क को विदेशों से आर्थिक या लॉजिस्टिक सहायता मिल रही थी. इसके साथ ही, एटीएस उन ऑनलाइन माध्यमों की भी जांच कर रही है जिनके जरिए युवाओं को इस जाल में फंसाया गया.
यह पहली बार नहीं है जब यूपी एटीएस ने धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामले में इतनी गहराई से कार्रवाई की है. हाल के वर्षों में एजेंसी ने कई बार ऐसी साजिशों का भंडाफोड़ किया है, जिनमें युवाओं को गुमराह कर धार्मिक पहचान बदलने का प्रयास किया गया था. फिलहाल, छांगुर से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस
यही भी पढ़ें: Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज