Advertisment

UP Assembly:51 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों में जीतने वाले उम्मीदवारों की संख्या 29 है, जबकि छह विजयी उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
UP Assembly Elections

आपराधिक विधायकों के मामले में कोई भी दल पीछे नहीं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के 403 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 यानी करीब 51 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 36 फीसदी यानी 143 विधायकों ने अपने हलफनामे में घोषणाएं की हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोकेट्रिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार 158 (39 प्रतिशत) जीतने वाले उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले शामिल हैं. पांच विजयी प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा-302) से जुड़े मामले घोषित किए हैं.

हत्या के प्रयास करने वाले हैं 29 उम्मीदवार
हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों में जीतने वाले उम्मीदवारों की संख्या 29 है, जबकि छह विजयी उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है. इनमें से एक पर दुष्कर्म से संबंधित मामला दर्ज है. एडीआर विश्लेषण के अनुसार, भाजपा के 255 विजयी उम्मीदवारों में से 111 (44 प्रतिशत) ऐसे हैं जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, 111 विजयी उम्मीदवारों में से 71 सपा के, रालोद के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 7, 6 में से 4 जीतने वाले उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ेंः आज शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, राज्यसभा में 19 घंटे ज्यादा काम

इतने विधायक हैं करोड़पति
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार, निषाद भाग के 6 विजयी उम्मीदवारों में से 4, अपना दल के 12 विजयी उम्मीदवारों में से 3, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2, कांग्रेस के 2 और बसपा के 1 उम्मीदवार हैं. भाजपा के 255 नवनिर्वाचित विधायकों में से लगभग 233, सपा के 111 में से 100, अपना दल के 12 में से 9, रालोद के 8 में से 7, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6, निषाद पार्टी के 6, जनसत्ता दल के 2 विधायक हैं. लोकतांत्रिक, कांग्रेस के 2 और बसपा जीतने वाले 1 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

HIGHLIGHTS

  • 36 फीसदी यानी 143 विधायकों ने हलफनामे में घोषणाएं की
  • 39 प्रतिशत उम्मीदवारों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
  • बीजेपी के 255 विधायकों के पास है करोड़ों की संपत्ति
विधायक उप-चुनाव-2022 बीजेपी congress MLA सपा कांग्रेस BJP Criminal Record आपराधिक रिकॉर्ड SP Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 assembly-elections-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment