यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण, जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी : राहुल गांधी

इस घटना के बाद से ही सूबे में विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
pjimage  3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में गुरुवार रात कुख्यात हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर अपराधियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही सूबे में विपक्ष लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है. इस मामले पर राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण, जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?

Advertisment

मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं. घटना राजधानी लखनऊ से 150 किमी दूर कानपुर के डिकरु गांव में हुई है.

यह भी पढ़ें- Kanpur Encounter Live Updates : कानपुर मुठभेड़ को लेकर जानें पल-पल का अपडेट

तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. विकास के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही विकास ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी. 

Source : News Nation Bureau

congress vikash dubey rahul gandhi kanpur
      
Advertisment