लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Admi party) के पत्रकार पुरम स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन विस्तार के तहत माइनॉरिटी विंग (Minority wing) की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक (Shakeel malik) की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रदेश के कई जिलों से वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बैठक में उपस्थित निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी ने संगठन विस्तार के तहत गतिविधियों को तेज करते हुए सभी प्रकोष्ठों में लोगों को जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं. इसके अतिरिक्त जिलों में भी संगठन विस्तार किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : UP: लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ रद्द, हिंदू समाज पार्टी के 2 कार्यकर्ता हिरासत में
आज की बैठक में माइनॉरिटी विंग उत्तर-प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष (माइनॉरिटी विंग) शकील मलिक ने बताया कि आज के विस्तार में पार्टी के विभिन्न जनपदों के मजबूत साथियों को मौका दिया गया है, जिसके तहत ई. इमरान नम्बरदार को प्रदेश महासचिव, 13 प्रदेश उपाध्यक्ष (मा. विंग) दिलावर रिजवी, मो. शाहिद, शाह आलम उल्फ़त, मो. रेहान, असद अब्बास, सी एस डेनियल, डॉ गुरमिंदर सिंह, वसीम सिद्दीकी, बेरिस्टर आजम गनी, एडवोकेट शरीफ अहमद, डॉ. प्रदीप, डॉ. बी. डी. खान, जुल्फिकार हसन, एडवोकेट करीम अहमद, एडवोकेट मुस्लिम कुरैशी को बनाया गया है.
17 सचिव राशिद सिद्दीकी, डॉ. राजा मलिक, मुशीर सिद्दीकी, एजाज अहमद, तारिक अनवर, डॉ. शेख मुईनुद्दीन, आरिफ अल इस्लाम, उमर हबीब, मैक्सवेल खां, असफ़हन अली, डॉ. आरिफ राव, आदिल सिद्दीकी, फुरकान अली, सलीम सईद, आसिफ राजा, मोहम्मद हारून, अनस फ़ारूक़ी बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 7 लोग स्टेट एक्सिक्यूटिव मेंबर बनाए गए हैं. इनमें कामिल नूर खां, एडवोकेट अतहर अंसारी, शानू कुरैशी, मनोज कुमार जौहरी, यूनुस खान, बाकर मेहंदी, समसुजोहा को शामिल किया गया है. इसके अलावा फखरुल ईमाम को जिलाध्यक्ष लखनऊ की कमान सौंपी गई है.
HIGHLIGHTS
- ई. इमरान नम्बरदार प्रदेश महासचिव बनाये गए
- दिलावर रिजवी, मो. शाहिद, शाह आलम उल्फत, मो. रेहान, असद अब्बास प्रदेश उपाध्यक्ष
- फखरुल ईमाम को जिलाध्यक्ष लखनऊ की कमान