मंडप सजा, फेरे बाकी… तभी भाग गई दुल्हन, फोन पर बोली- मैं प्रेमी संग हूं!

UP News: दूल्हे के परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई. पूरी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. मामले पर दोनों पक्षों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

UP News: दूल्हे के परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई. पूरी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. मामले पर दोनों पक्षों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
bride ran away before wedding ceremony

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी की खुशियों के बीच बड़ा ड्रामा हो गया. गांव में धूमधाम से बारात का स्वागत किया गया. नाच-गाने और रस्मों के बीच स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को जयमाल पहनाई. सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इसी दौरान कहानी में अचानक मोड़ आ गया.

Advertisment

फेरे के वक्त खुल गई पोल

जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई, जबकि दूल्हा अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हो गया. रात बढ़ती गई और फेरों का समय हुआ. जब परिवारवालों ने दुल्हन को मंडप पर बुलाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो पता चला कि वह वहां मौजूद ही नहीं है. पहले तो घरवालों को लगा कि वह कहीं आसपास होगी, लेकिन तलाश बढ़ने के बाद पता चला कि दुल्हन घर से गायब है.

प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं- दुल्हन

दुल्हन के अचानक लापता होने की खबर बारातियों तक पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया. गुस्साए बारातियों ने दुल्हन के परिवार को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. इसी बीच दुल्हन के पिता ने शक के आधार पर बेटी के प्रेमी को फोन किया. फोन उठते ही दूसरी तरफ से खुद दुल्हन की आवाज सुनाई दी. उसने साफ बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ है और उसी से शादी कर उसके साथ रहने का फैसला कर चुकी है. यह सुनते ही दुल्हन के पिता सदमे में जमीन पर गिर पड़े.

घटना की जानकारी गांववालों में तेजी से फैल गई. दुल्हन के बालिग होने की बात सामने आने के बाद भी उसके पिता ने बेटी के प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पलभर में खुशियां तमाम

उधर, दूल्हे के परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई. पूरी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. मामले पर दोनों पक्षों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. गांव में यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है और लोग पूरे घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दूल्हा को लेने दुल्हन लेकर पहुंची अपनी बारात, प्रयागराज में हुई एक ऐसी अनोखी शादी

Uttar Pradesh UP Unnao
Advertisment