Advertisment

उन्नाव वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला के साथ रेप करने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
उन्नाव वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisment

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला के साथ रेप करने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, चौथे आरोपी का नाम रितिक और पांचवे का नाम पवन है। शुक्रवार देर रात देर रात पुलिस ने दबिश देकर इन्हें गांव से उठाया है। 1 नामजद और 2 अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक महिला को सुनसान इलाके में जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वह रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Viral Video : उन्नाव में रेप की कोशिश मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

इस दौरान महिला ने कई बार उनके सामने हाथ-पैर जोड़े, लेकिन उन लोगों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखाई पड़ रहा। पीड़िता बार-बार आरोपियों से 'ऐसा काम न करो' की गुहार लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि गंगाघाट थाने में धारा 147, 323, 504, 506, 354A के तहज 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह वीडियो लगभग ढाई महीने पुराना है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला के मिलने के बाद ही घटना कब की है, इस बात की पुष्टि हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: 'ऊँ फिनिशाय नमः': धोनी के बर्थडे पर सहवाग ने इस अंदाज में दी बधाई

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment