केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की मौत, खेत में मिला शव

मामला सहारनपुर के पिलखनी इलाके का है, जहां अंकुर अग्रवाल की फैक्ट्री स्थित है. अंकुर अग्रवाल का शव उनकी फैक्ट्री के नजदीक एक खेत में मिला है.

मामला सहारनपुर के पिलखनी इलाके का है, जहां अंकुर अग्रवाल की फैक्ट्री स्थित है. अंकुर अग्रवाल का शव उनकी फैक्ट्री के नजदीक एक खेत में मिला है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Uttar Pradesh के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव Lav Agarwal के भाई Ankur Agarwal का शव मिला है. पूरा मामला सहारनपुर के पिलखनी इलाके का है, जहां अंकुर अग्रवाल की फैक्ट्री स्थित है. अंकुर अग्रवाल का शव उनकी फैक्ट्री के नजदीक एक खेत में मिला है.

Advertisment

आईएएस अधिकारी (IAS Officer) लव अग्रवाल के छोटे भाई अंकुर अग्रवाल की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थन पर पहुंची पुलिस को अंकुर के शव के पास से ही एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि शव के पास से मिली पिस्टल अंकुर अग्रवाल की ही है.

ये भी पढ़ें- परिवार संग श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे अखिलेश, तांडव पर दिया ये बयान

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि अंकुर अग्रवाल के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया. वे अंकुर की बॉडी बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही घर लेकर चले गए. इसके साथ ही उन्होंने अंकुर की मौत के मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है.

खबरों के मुताबिक अंकुर पर काफी कर्ज था, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में भी था. बताया जा रहा है कि अंकुर के परिवार ने अभी हाल ही में उनके कर्ज का एक हिस्सा चुकाया है, लेकिन कुल कर्ज बहुत ज्यादा है. पुलिस को संदेह है कि ज्यादा कर्ज होने की वजह से अंकुर ने गोली मारकर आत्महत्या की है.

Source : News Nation Bureau

Crime news Uttar Pradesh Murder उत्तर प्रदेश death Saharanpur हत्या pistol सहारनपुर मौत Lav Agarwal लव अग्रवाल Ankur Agarwal Lav Agarwal Brother अंकुल अग्रवाल पिस्टल
      
Advertisment