logo-image
लोकसभा चुनाव

Umesh Pal को 3 बार मारने की गई थी कोशिश, जानें क्राइम ब्रांच और STF ने क्या किया खुलासा

Umesh Pal Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं.

Updated on: 10 Mar 2023, 05:17 PM

प्रयागराज:

Umesh Pal Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. पूर्वांचल के बाहुबली डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने 24 फरवरी को दिनदहाड़े बम और गोलियों से उमेश पाल को उड़ा दिया था. 24 फरवरी से पहले भी उमेश पाल को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने कचहरी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली तो यह बड़ा खुलासा हुआ है. (Umesh Pal Murder Case)

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अतीक अहमद के शूटरों ने उमेश पाल को पहले भी 3 बार जान से मारने का प्रयास किया था. अलग-अलग वजहों से शूटरों को तीनों बार मर्डर की प्लानिंग कैंसिल करनी पड़ी थी. सबसे पहले 14 फरवरी को शूटरों ने उमेश पाल की हत्या की कोशिश की थी. पहली प्लानिंग फेल होने पर अतीक के गुर्गों ने 18 फरवरी और 21 फरवरी को भी उमेश पाल और उनके गनरों को मारने का प्रयास किया था. शूटर मौके पर प्लानिंग के साथ पहुंच गए थे, लेकिन अचानक से प्लान चेंज करना पड़ा था. (Umesh Pal Murder Case)

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam : कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड में भेजा

क्राइम ब्रांच और एसटीएफ ने प्रयागराज के कचहरी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखा तो उसमें ये खुलाया हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की क्रेटा कार और लाल रंग की पैशन प्रो बाइक दिखाई दी है. 24 से पहले कैमरे में 14, 18 और 21 फरवरी को क्रेटा कार और शूटर्स की बाइक नजर आई थी. आपको बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) का मुख्य शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसे लेकर पुलिस ने शूटर पर ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. (Umesh Pal Murder Case)