आगरा की दो बहनें बन गईं बंटी-बबली, फिल्मी स्टाइल में लोगों को लगाया चूना

Agra Bunty-Babli Sister: उत्तर प्रदेश के आगरा में दो बहनें हर रोज सजधज कर घर से बाहर निकलती थी और फिर ऑटो में बैठकर राहगीरों को चूना लगाती थी. घटना के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
female chor

Agra Bunty-Babli Sister: उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने दो बंटी-बबली बहनों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने इन बहनों से पूछताछ की तो वह भी हैरान रह गए. दरअसल, दोनों बहनें तैयार होकर रोज ऑटो से निकल जाती थी और रास्ते में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने ऑटो में बैठा लेती थी. इतना ही नहीं उनके साथ ऑटो ड्राइवर भी मिला हुआ था.

Advertisment

आगरा की दो शातिर बहनें

लोगों को ऑटो में बैठाकर कुछ दूर ले जाकर उन्हें लूट लिया जाता था और फिर चलती ऑटो से शख्स को धक्का दे देती थी. पुलिस को लगातार दो बहनों की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. जब दोनों शातिर बहनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों ने फिल्म बंटी-बबली देखकर यह सीखा है. दोनों शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलती थी.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: कोहरे के प्रकोप में यूपी, 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऑटो में देती थी लूट को अंजाम

इतना ही नहीं उनका फोन ट्रेश ना कर लिया जाए. इसके लिए घर पर ही मोबाइल फोन छोड़ देती थीं और रास्ते में किसी से फोन मांगकर ऑटो ड्राइवर को कॉल कर बुला देती थी. जिसके बाद ऑटो में बैठकर पूरे शहर में घूमती थी और रास्ते में ही सवारी को ऑटो में बैठा लेती थी और फिर उसके साथ लूटपाट करती थी. 

घटना के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान

पुलिस ने दोनों बहनों के साथ ही ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर जेल भेज दिया जाएगा. दोनों बहनों के पास से नकद के साथ ही सोने के गहने भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बहनों के साथ कोई और तो नहीं जुड़ा हुआ है. इन बहनों ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. इस ऑटो वाली अनोखी चोरी के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है.

Uttar Pradesh Crime Uttar Pradesh UP crime
      
Advertisment