UP Weather Update: कोहरे के प्रकोप में यूपी, 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के लिए IMD ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होती जा रही है और इस वजह से अभी से प्रदेशभर में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up weather

कोहरे के प्रकोप में यूपी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसे लेकर IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है. अगले दो दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि अभी भी सुबह-सुबह और रात में ठंड महसूस होने लगी है, लेकिन दोपहर में धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है. धीरे-धीरे अहले सुबह और रात में विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है. कुछ जगहों पर तो विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक पहुंच सकती है. 

Advertisment

कोहरे का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, पछुआ हवा और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जैसे-जैसे दिन में धूप निकलना कम होगा, वैसे-वैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा. पहले आईएमडी ने कई जिलों में बारिश की आशंका भी जताई थी, जिसकी अब संभावना नहीं है. ठंड के आगमन के साथ ही प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Fengal: तबाही मचाने को तैयार फेंगल तूफान, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

दो दिनों में बदल जाएगा मौसम का मिजाज

बीती रात भी लखनऊ-आगरा हाईवे पर एक डॉक्टर से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. कोहरे की वजह से पिछले एक हफ्ते में कई भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ चुकी है. इसे देखते हुए कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 20 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

न्यूनतम तापमान पहुंचा 10 डिग्री

बता दें कि सबसे कम तापमान बुलंदशहर का दर्ज किया गया. बुलंदशहर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उसके बाद मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, अयोध्या, इटावा का भी तापमान 10-11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.  पछुआ हवा की वजह से प्रदेश के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. महज कुछ ही दिनों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक होने वाली है.

UP weather alert UP weather UP Weather Forecast UP Weather Update
      
Advertisment