Cyclone Fengal Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, लेकिन देश के एक हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठे एक तूफान ने चिंता और बढ़ा दी है. दरअसल, तमिलनाडु में इनदिनों बेमौसम बारिश हो रही है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश का दौर अभी भी थम नहीं रहा लेकिन अब बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान ने हर किसी की चिंताएं बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में हो रही बारिश 'तूफान फेंगल' के चलते ही हो रही है.
आज उठेगा तूफान फेंगल
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठने वाला है, जो अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तट से टकराएगा. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक दबाव क्षेत्र बन रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो ये दबाव का क्षेत्र आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में बदल जाएगा. इस तूफान को 'फेंगल' नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व में लौटेगी शांति, इजराइल ने जताई हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम पर सहमति
इन राज्यों में पड़ेगा फेंगल का सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, फेंगल तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज तूफानी हवाएं भी चलेंगी.
स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद
बता दें कि फेंगल तूफान का असर कल यानी मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है. जिसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है. प्रशासन भी तूफान फेंगल से निपटने की तैयारियों में लगा है. तूफान की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया
आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है फेंगल
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान फेंगल आज यानी बुधवार को तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है. इस दौरान यहां भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. जिसमें कहा गया है कि चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इसके साथ ही तिरुचिरापल्ली और सलेम भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट