Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बना कर डार्क वेब पर बेचे, दो लोग गिरफ्तार

महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो चोरी-छिपे बनाकर डार्क वेब पर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
mahakumbh 2025 image

Photograph: (Social Media)

Women Bathing Videos in Mahakumbh 2025: महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में शर्मनाक घटना सामने आई है. दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो गंगा स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर उन्हें डार्क वेब पर बेच रहे थे. यह मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisment

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को इस गड़बड़ी की जानकारी तब मिली जब कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने की बात कही. जांच के बाद पता चला कि ये वीडियो चोरी-छिपे बनाए गए थे और इन्हें डार्क वेब के जरिए बेचा जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर इस मामले की छानबीन शुरू की.

आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई हैं, जिनमें आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डार्क वेब पर कैसे बेचे जाते हैं वीडियो?

डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है, जहां गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं. इस मामले में आरोपी महिलाओं के वीडियो चोरी-छिपे बनाकर उन्हें गुप्त नेटवर्क पर बेचते थे, जहां से इन वीडियो को खरीदने वाले लोग इन्हें निजी या अवैध उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते थे.

प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

इस घटना के बाद महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अब स्नान घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है.महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में इस तरह की घटना का सामने आना चिंता का विषय है. प्रशासन की सक्रियता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन यह जरूरी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: रविवार सुबह आठ बजे तक 31 लाख से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी, अब तक 61.44 करोड़ श्रद्दालु कर चुके स्नान

Mahakumbh 2025 Dark Web up-police Mahakumbh video Mahakumbh MahaKumbh news in hindi
      
Advertisment