नोएडा इंजीनियर मौत केस में 2 और आरोपी अरेस्ट, पुलिस का बड़ा एक्शन

Noida Engineer Death: नोएडा के सेक्टर-150 में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है.

Noida Engineer Death: नोएडा के सेक्टर-150 में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Noida Engineer Yuvraj Death

ग्रेटर नोएडा हादसे पर सामने आई प्रशासन की एक और लापरवाही Photograph: (File/ANI)

Noida Engineer Death: नोएडा के सेक्टर-150 में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन और पुलिस लगातार एक्शन मोड में हैं. अब इस केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो और बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवराज की मौत के पीछे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही गंभीर वजह बनी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि बंसल और सचिन कर्णवाल बताए जा रहे हैं.

Advertisment

नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लोटस ग्रीन प्रोजेक्ट से जुड़े दो बिल्डरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि बंसल और सचिन कर्णवाल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बिल्डरों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है.

इस केस में एक बिल्डर पर पहले ही बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस विश टाउन (Wish Town) के बिल्डर अभय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब लोटस ग्रीन से जुड़े दो अन्य बिल्डरों की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है. इससे साफ संकेत मिल रहा है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को लेकर अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.

पुलिस का सख्त संदेश: लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

युवराज की मौत ने निर्माण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, वहां जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. इस केस के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

आगे क्या? जांच और कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि घटना के समय सुरक्षा गार्ड, चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाएं मौजूद थीं या नहीं. माना जा रहा है कि जांच के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां या कानूनी कार्रवाई संभव है.

यह भी पढ़ें - Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एक और FIR, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh
Advertisment