उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक माता-पिता ने अपनी एक महीने की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. सिर्फ एक तांत्रिक के कहने पर माता-पिता ने बच्ची की बलि दे दी और फिर उसके शव को जंगल में दफना दिया.
माता-पिता ने दी बच्ची की बलि
इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना गांववालों से मिली कि गांव के एक घर से एक महीने की बच्ची लापता है. जब पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची तो बच्ची के माता-पिता ने बातों को काफी घूमाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को दंपति पर शक हुआ और वह दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. थाने में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दंपति ने अपना जुर्म कबूल लिया और कहा कि उन्होंने एक तांत्रिक के कहने पर अपनी बच्ची की बलि दे दी.
दरअसल, महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसकी वजह से पति-पत्नी दोनों काफी परेशान रहते थे. इसे लेकर एक दिन दोनों तांत्रिक के पास पहुंचे. तांत्रिक ने दोनों को उपाय बताते हुए कहा कि अगर बीमारी से निजात पाना है तो अपनी एक महीने की बेटी की बलि देनी पड़ेगी. दंपति इसके लिए तैयार हो गया और फिर तांत्रिक के पास अपनी बच्ची को लेकर चले गए. तांत्रिक ने पहले तंत्र-मंत्र पढ़ा और फिर बच्ची की बलि दे दी गई.
पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी ने जुर्म किया कबूल
बलि के बाद दंपति ने बच्ची के शव को जंगल में छिपा दिया. अगले दिन जब गांववालों ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो दंपति से उसके बारे में पूछा. दंपति के जवाब से गांवावाले संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई. पूरी रात जंगल में भारी पुलिस बल और अधिकारियों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि जहां उसकी बलि दी गई, वहां से बच्ची के कपड़े मिले हैं. पति-पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.