सिलबट्टे के पत्थर से मसाले की तरह पत्नी को कूट-कूट कर मार डाला, फोन पर बहुत बात करने से था परेशान

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैवान पति ने सिलबट्टी से कूट-कूटकर पत्नी की जान ले ली. मां की हत्या में 12 वर्षीय बेटे ने भी पिता का साथ दिया.

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैवान पति ने सिलबट्टी से कूट-कूटकर पत्नी की जान ले ली. मां की हत्या में 12 वर्षीय बेटे ने भी पिता का साथ दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body kanpur

सिलबट्टे के पत्थर से मसाले की तरह पत्नी को कूट-कूट कर मार डाला

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जहां पत्नी के फोन पर बात करने से तंग आकर पति ने उसे मौत के घाट सुला दिया. इतना ही नहीं पति का इस हत्या में साथ उसके 12 वर्षीय बेटे और पूरे परिवार ने दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हरिशंकर नशे का आदि था. 

पति ने सिलबट्टे से कूट-कूटकर ली पत्नी की जान

Advertisment

वह हर रोज शराब के नशे में घर आता था, जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी और इसे लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. वहीं, हरिशंकर को भी पत्नी पूजा का दिनभर मोबाइल फोन पर बात करना पसंद नहीं था. वह अपनी पत्नी को अकसर इसके लिए  मना करता था. 

यह भी पढ़ें- अमन निकला आमिर खान, गरबा नाइट में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा तो हो गया गिरफ्तार

शराब पीकर रोज घर आता था हरिशंकर

हर रोज की तरह गल्ला व्यापारी नशे में धूत घर पहुंचा था. दोनों पति-पत्नी के बीच फिर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी पति ने सिलबट्टी से कूट-कूटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जब बेटे ने पिता को मां को सिलबट्टी से मारते हुए देखा तो उसने भी अपने पिता का साथ दिया.

बेटे ने भी मां की हत्या में दिया पिता का साथ

विवाहिता जख्मी हालत में घर में पड़ी रही और ससुरालवाले उसे अस्पताल लेकर नहीं गए. थोड़ी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में मृतका के पिता ने दामाद, नाती समेत ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, ससुराल वाले विवाहिता की मौत के बाद फरार हो चुके हैं.

2011 में रचाई थी शादी

वहीं, मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 में उसने अपनी बेटी पूजा की शादी गल्ला व्यापारी हरिशंकर के साथ करवाई थी. दोनों का एक 12 साल का बेटा भी है. पूजा हरिशंकर के शराब पीने को लेकर परेशान रहती थी और इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था. मेरे दामाद और उसने परिवारवालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या की है. 

today uttar pradesh news UP News hindi news kanpur Crime news
Advertisment