हापुड़ में विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस कर रही दिल्ली धमाके से संबंध की जांच

दिल्ली में सोमवार को लाल किला के पास हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच पुलिस ने हापुड़ से तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली में सोमवार को लाल किला के पास हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच पुलिस ने हापुड़ से तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
three men arresterd from hapur

हापुड़ में विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार Photograph: (Freepic)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गई है. पुलिस के मुताबिक, तीनों की गिरफ्तारी कथित तौर पर बिना अनुमति के 46 किग्रा हाइड्रोफ्लोरिक एसिड और 2.5 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने के आरोप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में विस्फोट के बाद कड़ी सुरक्षा जांच के बीच ये गिरफ्तारियां की गईं. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन बरामदगी का दिल्ली विस्फोट मामले या फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में विस्फोटकों की जब्ती से कोई संबंध तो नहीं है.

Advertisment

मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया एक शख्स

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात नियमित जांच के दौरान पिलखुवा इलाके में हिनालापुर बंबा पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को रोका. मुरादाबाद जिले के कांठ निवासी शोएब नाम का यह व्यक्ति एक बड़ा प्लास्टिक का डिब्बा लिए हुए था. पूछताछ करने पर, उसने पुलिस को बताया कि डिब्बे में 38 किलो हाइड्रोफ्लोरिक एसिड था, जिसे उसने एक घंटे पहले बिना किसी दस्तावेज़ या परमिट के एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था.

एएसपी ने कहा, "चूंकि उसके जवाब असंगत थे, इसलिए उसे विस्तृत पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया." एक अधिकारी ने बताया कि हाइड्रोफ्लोरिक एसिड एक अत्यधिक संक्षारक औद्योगिक एसिड है जिसका उपयोग मुख्य रूप से नक्काशी, सफाई और फ्लोरीनीकरण के लिए किया जाता है, लेकिन यह विस्फोटकों का एक सामान्य घटक नहीं है. हालांकि, स्थानीय अधिकारी ने कहा कि यह "बेहद खतरनाक" है, कई जगहों पर इसके उपयोग पर कड़े नियम हैं और किसी भी संदिग्ध खरीद या उपयोग की सूचना अधिकारियों को दी जानी चाहिए.

बुधवार सुबह हुई दो लोगों की गिरफ्तारी

वहीं बुधवार सुबह एक अलग घटना में, उसी इलाके के परतापुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पुलिस टीम ने कंधे पर बैग लटकाए पैदल चल रहे दो लोगों को रोका. सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उनके बैग की जांच में 2.5 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. सीतापुर निवासी शोभित कुमार और विजेंद्र सिंह नामक दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित एक कंपनी से आवारा जानवरों को खेतों से भगाने के लिए यह विस्फोटक सामग्री खरीदी थी.

सोमवार शाम हुआ था लाल किला के पास धमाका

पुलिस ने अभी तक दोनों के पास से जब्त विस्फोटकों की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है. एएसपी भटनागर ने कहा कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके दावों और पदार्थों के स्रोत की पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है. बता दें कि सोमवार (10 नवंबर) की शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था. जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! 26 जनवरी को लाल किले और दिवाली पर हमले का था प्लान: सूत्र

Delhi Red Fort Blast
Advertisment