दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! 26 जनवरी को लाल किले और दिवाली पर हमले का था प्लान: सूत्र

जांच एजेंसियां मुजम्मिल से पूछताछ कर रही हैं. इसके साथ ही उसके फोन का डेटा भी खंगाला गया है, 26 जनवरी को बड़े धमाके की तैयारी की गई थी

जांच एजेंसियां मुजम्मिल से पूछताछ कर रही हैं. इसके साथ ही उसके फोन का डेटा भी खंगाला गया है, 26 जनवरी को बड़े धमाके की तैयारी की गई थी

author-image
Mohit Saxena
New Update
blast

blast Photograph: (social media)

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट में मुजम्मिल से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है - दिवाली पर बड़े हमले का प्लान था, 26 जनवरी पर लाल किले पर हमले की प्लानिंग की थी। उसने जनवरी के पहले महीने में लाल किले की रेकी की थी. लाल किले के पास हुए धमाके में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हमले के मुख्य संदिग्ध मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों को जानकारी दी कि उसने और उमर ने मिलकर लाल किले के सामने हमले की साजिश रची थी. इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई. जांच एजेंसियां मुजम्मिल से पूछताछ कर रही है. उसके फोन का डेटा को भी खंगाला गया है. इस बीच मुजम्मिल ने पुलिस के सामने अपनी साजिशों का पर्दाफाश कर दिया है. 

Advertisment

धमाके को लेकर ये था प्लान 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुजम्मिल ने अगले साल 26 जनवरी को बड़े धमाके की तैयारी की थी। मुजम्मिल ने अपने सभी साथियों के संग मिलकर 26 जनवरी 2026 को लाल किले समेत दिल्ली की कई जगहों पर ब्लास्ट  की तैयारी कर रहा था।

मुजम्मिल ने जांच एजेंसियों के सामने यह कबूल किया कि वो दीवाली के दौरान भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाका की प्लानिंग कर रहा था। इसके बाद उन्होंने हमले को पोस्टपोन कर दिया। दीवाली की बजाए 26 जनवरी को धमाका करने की योजना तैयार की थी। ।

लाल किले के पास धमाका 

आपको बता दें कि मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह विश्वविद्यालय में सीनियर डॉक्टर था। वहीं, लाल किले के सामने कार धमाके को अंजाम देने वाला संदिग्ध उमर भी के संग विश्वविद्यालय में काम करता था। मुजम्मिल को  इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस को शक है कि धमाके के दौरान उमर की मौत हो गई। पुलिस अभी मामले की जांच मे जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लाल किले के सामने धमाके में कई पढ़े-लिखे और मेडिकल प्रोफेशनल्स को जोड़ा गया था ताकि पुलिस को शक न हो सके। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस पूरे गुट को 'सफेदपोश आतंक पारिस्थितिकी तंत्र' (White Collar Terror Ecosystem) का नाम दिया। 

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट से पहले 10 दिन तक शाहीन की कार के बगल में किस जगह खड़ी थी i20? मोबाइल की रिकवरी के बाद हुआ खुलासा

Delhi Red Fort Blast
Advertisment