/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/08/cm-yogi-31.jpg)
CM योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)
CM Yogi Adityanath Threat : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ने की धमकी मिली है. डॉयल 112 के कंट्रोल रूम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप नंबर पर मैसेज के जरिये सीएम योगी (CM Yogi) को धमकी दी गई है. यह धमकी 2 अगस्त की शाम को दी गई थी. धमकी भरे मैसेज में लिखा गया है कि तीन दिन के अंदर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी से बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : 'अमृत महोत्सव पर हर नागरिक को मिले फ्री स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बिजली व बेरोजगारी भत्ता'
इस मामले की जानकारी होने पर ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : CWG 2022: सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रचा कीर्तिमान, जीता गोल्ड
शाहिद खान नाम के युवक ने यूपी 112 के सोशल मीडिया के वाट्सएप नंबर पर तीन दिन में एक नंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आपरेशन कमांडर ने अपने उच्चाधिकारियों को वाट्सएप पर दी गई धमकी के मैसेज का स्क्रीम शॉट भी मुहैया करा दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us