पोल बहिष्कार की शिकायत पर लगे पाबंदी, प्रशासन कारणों का पहले पता लगा करें समाधानः मुख्य सचिव
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी
समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार लाएंगे : ज्योतिर्मय सिंह महतो
कांवड़ यात्रा के दौरान 60 डेसिबल से अधिक न हो डीजे की आवाज : एसटी हसन
Jharkhand: नशे में पति ने ली पत्नी की जान, कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है भारत की सटीक गेंदबाजी : आरोन
गुजरात : ईडी ने मानव तस्करी मामले में आरोपी भरतकुमार पटेल को किया गिरफ्तार
ये हैं बी-टाउन के वो सेलेब्स, जो तलाक के बाद भी पार्टी से लेकर वेकेशन पर जाते हैं साथ
Bihar Poster Politics: बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, एकजुट दिखी एनडीए

अयोध्या के संत ने कहा, अकाली सांसद का जो सिर काट कर लाएगा उसे 1 करोड़ दूंगा 

परमहंस ने कहा कि जो सिमरनजीत सिंह मान का सिर काट कर लाएगा उसे एक करोड़ रुपये उनकी तरफ से दिया जाएगा.  यही नहीं, उन्होंने इंस्पेक्टर अयोध्या को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है.

परमहंस ने कहा कि जो सिमरनजीत सिंह मान का सिर काट कर लाएगा उसे एक करोड़ रुपये उनकी तरफ से दिया जाएगा.  यही नहीं, उन्होंने इंस्पेक्टर अयोध्या को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Sant Paramhans

Sant Paramhans ( Photo Credit : Twitter)

संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान (Simaranjit singh mann) ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने अंग्रेज अधिकारी की हत्या और नेशनल असेंबली में बम फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए उन्हें आतंकवादी बताया. सिमरनजीत सिंह के इस बयान के विरोध में अयोध्या (Ayodhya) के संत परमहंस (Paramhans) ने शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali dal) के नेता सिमरनजीत सिंह को लेकर विवादित बयान दे डाला. परमहंस ने कहा कि जो सिमरनजीत सिंह मान का सिर काट कर लाएगा उसे एक करोड़ रुपये उनकी तरफ से दिया जाएगा.  यही नहीं, उन्होंने इंस्पेक्टर अयोध्या को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी और मुकदमा दर्ज होने तक आमरण अनशन करने की घोषणा भी कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP: लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ रद्द, हिंदू समाज पार्टी के 2 कार्यकर्ता हिरासत में  

संगरूर से अकाली दल के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अमर बलिदानी सर्वोच्च राष्ट्रभक्त भगत सिंह को आतंकवादी कहा है इससे सारा देश आहत है. मैंने अयोध्या कोतवाली में तहरीर दी है. जब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा तब तक मैं अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा. मेरा आमरण अनशन भी शुरू हो गया है. मैं जगतगुरु तपस्वी पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य जो भी सिमरनजीत सिंह मान का सिर कलम करके लाएगा उसे 10000000 रुपये का इनाम दूंगा. 
 

Ayodhya Bhagat Singh Terrorist Akali MP Simranjit Singh Mann Bhagat Singh a terrorist Ayodhya saint reward of 1 crore भगत सिंह अकाली सांसद सिमरनजीत सिंह परमहंस
      
Advertisment