संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं में की गई खुदाई, मिट्टी में दबी मिली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Sambhal Mandir News: उत्तर प्रदेश का संभल एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार संभल 46 साल बाद खोले गए एक मंदिर के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है. हैरानी की बात ये है कि मंदिर के प्रांगण में मौजूद कुएं की खुदाई में खंडित मूर्तियां बरामद की गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
sambhal temple idols

48 साल बाद खुला संभल में मंदिर (ANI)

Sambhal Mandir News: उत्तर प्रदेश का संभल पिछले दिनों शाही मस्जिद में हुए सर्वे और उसके बाद हुई हिंसा के चलते सुर्खियों में रहा. अब संभल में ही एक मंदिर को 46 साल बाद खोला गया है. ये मंदिर खग्गू सराय में स्थिर है. जिसे करीब पांच दशक बाद खोला गया. इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली.

Advertisment

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई. इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग पर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सामने आया ये अपडेट

शनिवार को खुलवाया गया था मंदिर

बता दें कि संभल के दीपसराय से सटे खग्गू सराय में एक पुरानी शिव मंदिर करीब पांच दशक से बंद था. प्रशासन ने इस मंदिर को शनिवार को फ‍िर से खुलवाया. मंदिर के खुलते ही वहां पुलिस प्रशासन और लोगों की भीड़ लग गई. उसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी गई. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर के पास मौजूद एक कुएं की भी खुदाई करवाई. कुएं में जब 15 फीट खुदाई हुई तो उससे एक खंडित मूर्ति निकली.

जानकारी के मुताबिक, संभल में बिजली चोरी चेकिंग के दौरान ये प्राचीन मंदिर मिला. अब इस मंदिर से पुराने अवशेष मिलना शुरू हो गए हैं. सोमवार को मंदिर में मौजूद कुएं की खुदाई की गई. इस दौरान एक खंडित मूर्ति बरामद की गई. अब इस मूर्ति को प्रशासन को सौंप दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Election Date: बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें

मंदिर की कराई जाएगी कार्बन डेटिंग

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

ये भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देने जा रहे हैं भारत को बड़ा तोहफा, अगले साल से कर सकेंगे बिना बीजा के यात्रा!

UP News Hindu Temple Sambhal Sambhal Violence Sambhal Violence Update up Sambhal Violence
      
      
Advertisment